21 साल पहले Madhuri Dixit ने देख लिया था कुछ ऐसा, आ गई थी खौफ में, फिर उठाया एक चौंकाने वाला कदम

Published : Mar 22, 2021, 04:18 PM IST

मुंबई. अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिल्म राजकुमार (Rajkumar) की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। 22 मार्च, 1996 को आई इस फिल्म को पंकज पाराशर ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, भारी-भरकम स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म में अनिल-माधुरी के अलावा डैनी (Danny Denzongpa), सईद जाफरी (Saeed Jaffrey), रीना रॉय (Reena Roy), फरीदा जलाल (Farida Jalal), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), अरुणा ईरानी (Aruna Irani) लीड रोल में थे। इसी बीच माधुरी और अनिल को लेकर एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माधुरी ने खुद एक इंटरव्यू में अनिल को लेकर कुछ खुलासे किए थे।   

PREV
19
21 साल पहले Madhuri Dixit ने देख लिया था कुछ ऐसा, आ गई थी खौफ में, फिर उठाया एक चौंकाने वाला कदम

अनिल और माधुरी 2000 में आई फिल्म पुकार में आखिरी बार साथ नजर आए थे। इसके बाद 17 साल बाद दोनों फिल्म टोटल धमाल में साथ दिखे। वैसे, दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया है।

29

फिल्मों में साथ काम करते-करते अनिल-माधुरी के बीच अफेयर की खबरें भी बी-टाउन के गलियारों में गूंजने लगी थी। दोनों शूटिंग सेट पर खूब घुल-मिलकर बातें करते थे। सेट पर दोनों ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ में बिताया करते थे।

39

अनिल चूंकि शादीशुदा थे इसलिए माधुरी संग उसके अफेयर की खबरें पत्नी सुनीता कपूर के कानों तक भी पहुंच गई थी। हालांकि, सुनीता ने कभी भी इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया। एक दिन अनिल की पत्नी सुनीता बच्चों के साथ फिल्म के शूटिंग सेट पर आई थी।

49

अनिल सेट पर पत्नी और बच्चों से बात कर रहे थे। तभी वहीं से माधुरी गुजरी। उन्होंने देखा कि अनिल अपनी फैमिली के बेहद करीब है और उनकी पूरी फैमिली एक हैप्पी फैमिली की तरह है।

59

माधुरी ने देखकर उसी वक्त फैसला किया कि वे अनिल से अब दूरी बनाकर रखेंगी और आगे उनके साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगी। माधुरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ऐसा कोई काम नहीं करना चाहती थी, जिससे अनिल की फैमिली को नुकसान पहुंचे या उनकी वजह से उनके घर में किसी भी तरह का कोई झगड़ा हो।

69

इसके बाद माधुरी ने अनिल के साथ फिल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया। दोनों ने आखिरी बार डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म पुकार में काम किया था, जो 2000 में आई थी।

79

इसके बाद दोनों 2019 में आई इंदर कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल में नजर आए थे। माधुरी ने यूएस बेस्ड सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से 1999 में शादी की। 2007 में उन्होंने फिल्म आजा नचले से कमबैक किया था।

89

वहीं, अनिल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी दोस्त माधुरी के लिए हमेशा खड़े रहते थे। जब भी सेट पर देरी से आती थी तो वे उनका बचाव भी करते थे। बता दें कि अनिल जल्दी ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वे पहली बार नीतू सिंह के साथ नजर आएंगे। वहीं, माधुरी के पास फिलहाल किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।
 

99

बता दें कि अनिल-माधुरी ने हिफाजत, बेटा, राम लखन, तेजाब, जिंदगी एक जुआ, जीवन एक संघर्ष, जमाई राजा, राजकुमार, परिंदा, किशन कन्हैया, खेल, पुकार जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

Recommended Stories