बेशरम गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए कॉमेंट किया, "लगता 5000 खत्म हो गए।" एक अन्य यूजर्स ने कहा कि, "सूट कर रहा है ये सांग क्योंकि बेशर्म तो हो ही इंडिया की जनता भी जानती है" । वहीं एक अन्य ने कहा, "ये सब करने कोई निर्देशक फिल्म नहीं देने वाला।"