अनुपम खेर ने बताया था- मैंने महेश से कहा था आप फिल्म सच्चाई पर बना रहे हो, आपकी जिंदगी में ही सच्चाई नहीं है। मैं ब्राह्मण हूं, आपको श्राप देता हूं। ये सुनकर वे शॉक्ड रह गए थे। मैं जाने लगा तो उन्होंने मुझे रोका और कहा कि तुमने जो अभी किया वो कोई नहीं कर सकता, तुम ही फिल्म करोगे।