अनुपम ने अपने करियर में अर्जुन, जानम, आखिरी रास्ता, कर्मा, संसार, हत्या, तेजाब, राम लखन, डैडी, चालबाज, त्रिदेव, दिल, लम्हे, हम, दिल है के मानता नहीं, बेटा, शोला और शबनम, डर, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, क्या कहना जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म शिव शास्त्री बड़बोला की शूटिंग खत्म की है।