उदिता पिछले साल अप्रैल में उस वक्त चर्चा में आई थीं जब सीडीआर केस की जांच में पता चला था कि उन्होंने अपने पति मोहित की कॉल डिटेल भी निकलवाई है। ठाणे क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने उदिता द्वारा पति की कॉल डिटेल निकलवाने को कन्फर्म करते हुए कहा था। दरअसल, उदिता अपने पति पर शक करने लगी थी।