क्या होने वाले बच्चे की नहीं है विराट को चिंता? प्रेग्नेंट अनुष्का को ऐसे योगा कराने पर पड़ी लताड़

Published : Dec 01, 2020, 01:03 PM ISTUpdated : Dec 03, 2020, 04:12 PM IST

मुंबई. अनुष्का शर्मा (anushka sharma) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी टाइम को इन्जॉय कर रही हैं। वो डिलीवरी से पहले ही सारे असाइनमेंट्स निपटा रही हैं। काम के साथ-साथ वो अपनी प्रेग्नेंसी का भी विशेष ख्याल रखती हैं। नियमित योगा करती हैं और इसमें उनका साथ पति विराट कोहली देते हैं। ऐसे में दोनों स्टार्स की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे ये कपल सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल, अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को विराट सर नीचे और पैर ऊपर करके योगा कराते दिख रहे हैं। क्या नहीं है अनुष्का-विराट को होने वाले बच्चे की चिंता...

PREV
18
क्या होने वाले बच्चे की नहीं है विराट को चिंता? प्रेग्नेंट अनुष्का को ऐसे योगा कराने पर पड़ी लताड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अनुष्का और विराट की फोटो को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं और अन्य लोगों को सुझाव दे रहे हैं कि वो अपने घरों में ऐसी प्रैक्टिस प्रेग्नेंसी में कतई ना करें। इसे करने से पहले गाइडेंस जरूर लें। 
 

28

विराट का प्रेग्नेंट अनुष्का का ऐसे योगा कराते देख सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक ने लिखा, 'ये बहुत ही रिस्की है। प्लीज इसे घर पर कॉपी करने की कोशिश ना करें बिना किसी निर्देश के।'

38

वहीं, दूसरे ने लिखा, 'अगर घर में ये योगा हमारी दादी मां ने देख लिया होता तो मार ही देना था विराट कोहली को।' इसके साथ ही एक ने हैरानी जताते हुए लिखा, 'हे, भगवान, प्रेग्नेंसी में पॉसिबल है क्या ये।' चौथे ने बच्चे को लेकर चिंता जताते हुए लिखा, 'बच्चे का सिर उल्टा हो जाएगा।'

48

एक यूजर ने इसे रिस्की बताते हुए विराट-अनुष्का की निंदा की और लिखा,'ये वो है जिसे पागलों वाली हरकत मैं कहता हूं। मुझे लगता है ये अपने सेंस का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। मैं जानता हूं कि ये योगा है स्वास्थ्य के लिए अच्छा है लेकिन ये नहीं पता कि ये प्रेग्नेंसी में करना उचित है।' 

58

यूजर ने आगे लिखा, 'लेकिन ये किसी और को करने की कोशिश कतई नहीं करना चाहिए। प्रेंग्नेंसी में कूल बनो या स्ट्रॉन्ग लेकिन ये सही नहीं है। बस ये रिस्की है और करना नहीं चाहिए।'

68

इसी तरह से सोशल मीडिया पर यूजर्स अनुष्का-विराट को जमकर लताड़ रहे हैं और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि बच्चा सेफ हो। इसके साथ ही सभी को सुझाव दिया है कि कोई भी इसे घर करने की कोशिश ना करे। 

78

मालूम हो, इससे पहले भी अनुष्का को सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्चे को लेकर चिंता करने की बात कही थी। दरअसल, वो शूट के दौरान जल्दी-जल्दी चल रही थीं, जिसके चलते यजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई और अब वो पति के साथ ऐसा योगा आसन कर रही हैं, जिससे फैंस डर गए हैं और बच्चे को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। 

88

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories