वहीं, दूसरे ने लिखा, 'अगर घर में ये योगा हमारी दादी मां ने देख लिया होता तो मार ही देना था विराट कोहली को।' इसके साथ ही एक ने हैरानी जताते हुए लिखा, 'हे, भगवान, प्रेग्नेंसी में पॉसिबल है क्या ये।' चौथे ने बच्चे को लेकर चिंता जताते हुए लिखा, 'बच्चे का सिर उल्टा हो जाएगा।'