श्रीदेवी संग पापा बोनी कपूर के रिश्तों पर बेटे ने कही बड़ी बात, मां को लेकर अर्जुन ने बयां किया दर्द

मुंबई. हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की 2 फिल्में सरदार का ग्रैंडसन और संदीप और पिंकी फरार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इसी बीच अर्जुन ने अपने पापा बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) के रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की। वहीं, उन्होंने मां मोना शौरी को लेकर भी अपना दर्द बयां किया। बता दें कि अर्जुन मां के बेहद करीब थे। उनके गुजर जाने के 9 साल बाद भी वे उन्हें अक्सर याद करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते रहते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब उनके पिता ने उनकी मां को छोड़कर श्रीदेवी से शादी का फैसला किया था तो यह बात स्वीकार करना उनके आसान नहीं था। 

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2021 7:00 AM IST
19
श्रीदेवी संग पापा बोनी कपूर के रिश्तों पर बेटे ने कही बड़ी बात, मां को लेकर अर्जुन ने बयां किया दर्द

अर्जुन ने इंटरव्यू में बताया- जब पापा ने श्रीदेवी के साथ जाने का फैसला लिया तो उस वक्त मेरे दिमाग में काफी उथल-पुथल चल रही थी। मां की परवरिश दिमाग पर हावी हो रही थी। उन्होंने मुझसे हमेशा पापा के साथ खड़े रहने को कहा था, चाहे फिर हमें उनकी वजह से परेशानियां ही क्यों ना झेलनी पड़े।

29

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया- मेरे पापा को दोबारा प्यार हो गया था। इस बात को लेकर मैं उनकी इज्जत करता हूं क्योंकि प्यार कॉम्प्लेक्स है। आज के लोग बात करते हैं कि प्यार एक बार होता है लेकिन असल में ऐसा नहीं है, प्यार बहुत कॉम्प्लिकेटेड होता है।

39

अर्जुन ने इस दौर के प्यार को लेकर कहा- दुर्भाग्य से लोग जिंदगी में अलग-अलग फेज से गुजरते हैं। आप एक बार किसी से प्यार करते है फिर दोबारा भी किसी और के साथ प्यार में पड़ जाते हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि जो मेरे पापा ने जो किया वो सही था लेकिन मेरे लिए वो ठीक नहीं था। 

49

उन्होंने कहा- जब पापा ने दूसरा कदम उठाया उस वक्त मैं छोटा था। मेरे दिमाग पर गहरा असर पड़ा था। लेकिन मैंने हमेशा एक अच्छा बेटा बनने की कोशिश की क्योंकि मेरी मां यही चाहती थी।

59

आपको बता दें कि बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना एक सफल बिजनेस वुमन और प्रोड्यूसर भी रही हैं। 1983 में मोना ने बोनी कपूर से शादी की थी। 1985 में अर्जुन कपूर का जन्म हुआ और 1987 में उनकी बहन अंशुला का। 1996 को जब बोनी कपूर और श्रीदेवी ने शादी कर ली तब जाकर मोना को अहसास हुआ था कि उनका घर टूट चुका है।

69

श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी से दुखी मोना ने 2007 के एक इंटरव्यू में कहा था- बोनी के साथ मेरी अरेंज मैरिज हुई थी। बोनी मुझसे 10 साल बड़े थे। जब मैंने उनसे शादी की, तब मेरी उम्र 19 साल थी। उन्होंने कहा था- हमारी शादी 13 साल पुरानी थी। और इसी वजह से ही जब मुझे पता चला कि मेरे पति किसी और से प्यार करते हैं तो मुझे गहरा धक्का लगा था।

79

मोना ने कहा था- बोनी को अब मेरी नहीं किसी और की जरूरत है। दूसरा मौका देने के लिए रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा था क्योंकि श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो चुकी थी। उनका रिश्ता कायम हो चुका है। मेरा इससे बाहर निकलना ही बेहतर है। मोना ने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि दोनों की शादी का मेरे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ा। मेरा बेटा अर्जुन और बेटी अंशुला तब स्कूल में पढ़ते थे। स्कूल में मेरे बच्चों को बुरे तानों का सामना करना पड़ता था लेकिन वे स्ट्रॉन्ग बने और उन्होंने चीजों को समझा।

89

बता दें कि अर्जुन के बॉलीवुड डेब्यू से ठीक 45 दिन पहले उनकी मां मोना का आकस्मिक निधन हो गया था। अचानक हुई मां की मौत से वह पूरी तरह टूट गए थे। जिस वक्त उनके जीवन में यह हादसा हुआ उस समय उनके आंसू पोंछने के लिए कोई भी करीबी मौजूद नहीं था।

99

अर्जुन ने कहा था कि मां को खोने का दर्द वह अच्छे से जानते हैं इसीलिए जब उन्होंने श्रीदेवी की मौत की खबर सुनी तो वह अपनी सौतेली बहनों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ उनके दुख में शामिल हुए। दोनों बहनों को पूरा सपोर्ट किया। वे नहीं चाहते थे कि जो उनके साथ हुआ वो उनकी बहनों के साथ भी हो।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos