अर्पिता मुखर्जी ही नहीं इन 5 एक्ट्रेस का भी जुड़ चुका नेताओं से नाम, एक की तो SEX चैट भी हुई थी वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क. बंगाली एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) पश्चिम बंगाल में सामने आए शिक्षक भर्ती घोटाले के चलते विवादों में हैं। वे मामले के मुख्य आरोपी और तृणमूल कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chattterjee) की करीबी हैं। पिछले दिनों एक बातचीत में अर्पिता मुखर्जी के ड्राइवर प्रणब भट्टाचार्य ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस उन्हें अंधेरे में रखकर पार्थ से मिलने जाया करती थी। कई बार वे वहां रात भी रुकती थीं। वैसे अर्पिता पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिनका नाम राजनेता से जुड़ा है। ऐसी और भी कई एक्ट्रेस और महिला सेलेब्रिटीज हैं, जो नेताओं के साथ अफेयर की ख़बरों के कारण चर्चा में रह चुकी हैं। एक एक्ट्रेस की तो सेक्स चैट तक मीडिया में वायरल हुई थी। आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही 5 मामलों पर...

Gagan Gurjar | Published : Aug 2, 2022 12:52 PM / Updated: Aug 02 2022, 01:35 PM IST
15
अर्पिता मुखर्जी ही नहीं इन 5 एक्ट्रेस का भी जुड़ चुका नेताओं से नाम, एक की तो SEX चैट भी हुई थी वायरल

बिपाशा बसु का नाम उम्र में लगभग 23 साल बड़े पॉलिटिशियन अमर सिंह के साथ जुड़ा था। समाजवादी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और राज्यसभा सांसद रहे दिवंगत अमर सिंह और बिपाशा बसु के बीच की एक औदिय्यो सेक्स चैट भी मीडिया में वायरल हुई थी। हालांकि, बिपाशा ने इसे फेक बताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा था, "आपसे निवेदन है कि प्लीज पहले बातचीत को सुन लीजिए। अगर फिर भी आपको लगता है कि यह मैं हूं तो मेरा खुला चैलेंज है कि इसे साबित कीजिए।" वहीं, अमर सिंह ने भी बातचीत में कहा था, "मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा कि यह मेरी आवाज़ है। लेकिन मैं एक महिला से ऐसे बात नहीं करूंगा। मैं बूढ़ा हो गया हूं। मैं लड़कियों से बात करने में इंट्रेस्टेड नहीं हूं। मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि वह बिपाशा नहीं हैं।" यह 2006 के आसपास की बात है।

25

90 के दशक में सोनाली बेंद्रे का नाम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे से जुड़ा था। दोनों को साथ में हंसते-बात करते खूब देखा गया। चर्चा यहां तक थी कि दोनों शादी कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। दोनों की ओर से कभी रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।  लेकिन बताया जाता है कि राज ठाकरे को पावरफुल राजनेता बनने का जुनून सवार था। इसलिए उन्होंने सोनाली से अपने रिश्ते को वहीं रोक देना जरूरी समझा। 

35

कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस कुट्टी राधिका ने 2006 में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हरदनहल्ली देवेगोड़ा कुमारास्वामी से शादी कर सबको हैरान कर दिया था। 35 साल की राधिका उम्र में एच डी कुमारास्वामी से लगभग 27 साल छोटी हैं। शुरुआत में उन्होंने अपनी शादी को गुप्त रखा। लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने न केवल शादी, बल्कि कुमारास्वामी से अपनी एक बेटी होने का खुलासा भी किया।

45

दिग्विजय सिंह और टीवी पत्रकार अमृता राय के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दिग्विजय सिंह के साथ उम्र में लगभग 25 साल छोटी अमृता की कई इंटिमेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। खास बात यह है कि दिग्विजय सिंह ने अफेयर की ख़बरों को गलत नहीं बताया, बल्कि अमृता से दूसरी शादी कर सबको चौंका दिया था।

55

14 साल से ज्यादा समय तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जयराम जयललिता राजनीति में आने से पहले तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस थीं। जिस वक्त पॉलिटिशियन और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री मरुधर गोपालम रामचंद्रन (MGR) के साथ उनका रिश्ता जुड़ा, उस वक्त वे राजनीति में नहीं आई थी। दोनों के अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरीं और MGR के निधन के बाद वे तमिलनाडु में उनकी उत्तराधिकारी बनकर उभरीं। जयललिता उम्र में MGR से लगभग 31 साल छोटी थीं। जयललिता ने न केवल MGR के साथ कई फ़िल्में की थीं, बल्कि MGR उनके राजनीतिक मेंटर भी थे

और पढ़ें...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 2 पतियों के साथ 'माधवी भाभी' की PHOTO वायरल, एक्ट्रेस ने लिखा- RRR

आमिर खान के 5 सबसे बड़े विवाद: कभी 'नाजायज बेटा' आया सामने तो कभी कहा शाहरुख़ मेरे तलवे चाटता है

'Laal Singh Chaddha' के विरोध ने उड़ाई आमिर खान की नींद, गुहार लगा रहे- प्लीज मेरी फिल्म का बहिष्कार मत करो

पिता को खोने के 4 साल बाद Jr. NTR पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, पंखे से लटकी मिली परिवार की इस सदस्य की लाश

कॉम्बिनेशन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos