एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके हमशक्ल की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बाद अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के जैसे हूबहू दिखने वाले शख्स की फोटोज वायरल हो रही है। इस शख्स का नाम इब्राहिम कादरी (Ibrahim Qadri) है। सामने आई इन फोटोज को देखकर कोई भी धोखी खा सकता है। इब्राहिम की शक्ल शाहरुख से इतनी ज्यादा मिलती-जुलती है कि यदि दोनों को साथ खड़ा कर दिया जाए तो पहचान पाना मुश्किल होगा कि कौन असली है और कौन नकली। नीचे देखें शाहरुख खान की तरह दिखने वाली इब्राहिम कादरी की फोटोज और जानें आखिर क्या करते है वो...
इब्राहिम कादरी दिखने में तो शाहरुख खान की तरह है ही साथ ही स्टाइल और पोज देने में भी वे उन्हीं की तरह दिखते है। इब्राहिम के इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज हैं, जिसमें वे शाहरुख की स्टाइल में पोज मारते नजर आ रहे है।
27
इब्राहिम कादरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। उन्होंने अपनी डिफरेंट स्टाइल और पोज में कई सारी फोटोज शेयर कर रखी है। वे रियल शाहरख को देखकर अपने लुक में भी चेंज करते रहते है।
37
बता दें कि इब्राहम कादरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की कई फिल्मों के सीन्स रीक्रेएट कर उनकी फोटोज भी शेयर की है। उन्होंने सीन्स से जुड़े कुछ वीडियोज भी शेयर किए है।
47
कुछ फोटोज में इब्राहिम कादरी को लेकर लोग हैरान हो जाते है कि यह वाकई शाहरुख खान है या फिर वे खुद। वे कद-काठी और शक्ल-सूरत में हूबहू एसआरके लगते है।
57
एक इंटरव्यू में इब्राहिम कादरी ने बताया था कि शुरुआती दौर में वे अपने लुक पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। लेकिन फ्रेंड्स और परिवारवालों के कहने पर कि वे शाहरुख की तरह दिखते है, के बाद उन्होंने खुद पर फोकस करना शुरू किया।
67
आपको बता दें कि कुछ साल पहले जॉर्डन में भी शाहरुख खान का लुकअलाइक देखने को मिला था, जिसका नाम अकरम-अल-इस्सवी, जो पेशे से एक फोटोग्राफर है। वही, जम्मू-कश्मीर में रहने वाला शख्स हैदर मकबूल भी एसआरके की तरह दिखता है।
77
बात बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की करें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। शाहरुख फिलहाल जवान और धुनकी की शूटिंग में व्यस्त है। इसके अलावा वे यशराज फिल्म्स की मूवी पठान में भी दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।