कंगना रनोट से लता मंगेशकर तक, बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने राम मंदिर भूमि पूजन पर जाहिर की खुशी

मुंबई. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी आज जोरों पर है। देशवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। आज का ये दिन इतिहास में याद किया जाएगा। श्रीराम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पूरी राम नगरी रोशनी में चमचमा उठी है। हर मंदिर में रामचरित मानस, चौपाइयां और दोहों का गायन हो रहा है। ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2020 6:56 AM IST
16
कंगना रनोट से लता मंगेशकर तक, बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने राम मंदिर भूमि पूजन पर जाहिर की खुशी

बॉलीवुड की स्वर कोकिला कही जाने वाली सिंगर लता मंगेशकर ने राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'नमस्कार, कई राजाओं का ,कई पीढ़ियों का और समस्त विश्वके राम भक्तोंका सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलन्यास हो रहा है।' इसके साथ ही लता मंगेशकर ने राम नाम भजन का एक वीडियो भी शेयर किया है। 

26

कंगना रनोट की डिजिटल टीम ने दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। इसमें टेंट में लगे मंदिर और भव्य राम मंदिर को देखा जा सकता है। कंगना की डिजिटल टीम ने लिखा, 'दो तस्वीरें 500 सालों की यात्रा का वर्णन करती हुईं। एक ऐसी यात्रा जिसमें प्रेम, आस्था है और भक्ति का भाव है, सभ्यता की एक ऐसी यात्रा, जो परम पूजनीय श्रीराम की महिमा की गाथा कहती है। जय श्री राम।'
 

36

टीवी पर सीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने ट्विटर पर लिखा, 'यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है ... 500 साल के संघर्ष के बाद भगवान का स्वागत करना है...'

46

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आपको और आपके परिवार को राम जन्म भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री राम !!'

56

वहीं, टीवी पर राम का रोल प्ले करने वाली अरुण गोविल ने भी सोशल मीडिया पर राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि 'आज के दिन को इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।' 

66

इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर दो आने के सिक्के की फोटो शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दो आने पर एक तरफ राम की प्रतिमा बनी हुई है। दूसरी तरफ कमल का फूल है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक संयोग ही कहा जाएगा 1818 में जो 2 आना सिक्का होता था उसमें एकतरफ रामदरबार अंकित था और दूसरे तरफ कमल का फूल बना हुआ था।ऐसा प्रतीत होता है,यह संदेश था कि जब कमल का राज आएगा अयोध्या में तभी दीपोत्सव मनाया जाएगा एवं भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा! #जय_जय_श्रीराम।'
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos