Published : Aug 05, 2020, 11:15 AM ISTUpdated : Aug 07, 2020, 10:21 AM IST
मुंबई. देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार का धूमधाम से मनाया गया। आमजनों की तरह ही सेलेब्स ने भी इस फेस्टिवल को जोश के साथ मनाया। रक्षाबंधन मनाते सलमान खान ने अब जाकर अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में सलमान की पूरी फैमिली नजर आ रही है। इतना ही नहीं इतने दिनों से बिखरे बाल, बढ़ी दाढ़ी और चेहरे पर उदासी लिए नजर आने वाले सलमान क्लिन शेव और बेहद खुश दिखे। बता दें कि रक्षाबंधन सलमान के पनवेल वाले फॉर्महाउस पर मनाया गया। सलमान पिछले 4 महीने से अपने फॉर्महाउस में रह रहे हैं। दोनों बहनें अर्पिता और अलविरा भाई को राखी बांधने अपने फैमिली के साथ पहुंची थी। इतना ही नहीं सोहेल खान और अरबाज खान भी बेटे निर्वाण और अरहान के साथ मौजूद थे। बता दें दि सलमान जल्दी ही अपनी अपकमिंग फिल्म राधे के बचे हुए हिस्सा की शूटिंग शुरू करेंगे।
सलमान खान की भांजी और अर्पिता की बेटी आयत ने पहली बार रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। 7 महीने की आयत ने भी अपने सभी भइयों को राखी बांधी। इस मौके नन्ही आयत बेहद क्यूट नजर आई।
213
सलमान खान राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाती अर्पिता खान।
313
मम्मी अर्पिता की गोद में बैठकर भाई आहिल को राखी बांधती नन्ही आयत।
413
छोटी बहन आयत से राखी बंधवाने के बाद ऐसा था सलमान के भांजे का रिएक्शन।
513
भाई सलमान खान को राखी बांधती अलविरा अग्निहोत्री।
613
भाई सोहेल खान को राखी बांधती अर्पिता खान शर्मा।
713
भाई सोहेल खान को राखी बांधती अलविरा अग्निहोत्री।
813
भाई अरबाज खान का राखी बांधती अर्पिता खान।
913
भाई अरहान खान को राखी बांधती सलमान खान की भांजी एलिजे।
1013
1113
भाई सोहेल खान के माथे पर टीका लगाती अलविरा।
1213
बड़े भाई निर्वाण खान को राखी बांधती आयत।
1313
सलमान ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी रक्षाबंधन. ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है...।