एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने कहा था, इंटीमेट सीन्स के दौरान मुझे शर्म आती थी, मेरे हाथ कांपते थे। कभी-कभी मैं उनके (ऐश्वर्या के) गालों को टच करने में झिझकता था। फिर उन्होंने ही बोला, 'सुनो...तुम्हारे साथ दिक्कत क्या है। हम एक्टिंग कर रहे हैं। कमऑन...प्रॉपरली करो।' फिर मैंने भी सोचा कि कभी ऐसा मौका मिलेगा नहीं। इसलिए मैंने भी मौके पर चौका मार दिया।