जब बहू ऐश्वर्या का फोटोशूट देख भड़क गई थी बच्चन फैमिली, 9 साल छोटे एक्टर के साथ दिए थे ऐसे पोज

मुंबई। ऐश्वर्या राय पिछले दो साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। वो आखिरी बार 2018 में आई मूवी 'फन्ने खान' में दिखी थीं। हालांकि ऐश्वर्या भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों लेकिन किसी न किसी वजह से वो सुर्खियों में जरूर रहती हैं। आज से 4 साल पहले यानी 2016 में  ऐश्वर्या अपने एक बोल्ड फोटोशूट की वजह से चर्चा में थीं। कहा जाता है कि इस फोटोशूट के चलते ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ में भी उथल-पुथल मच गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चन फैमिली भी उनके इस फोटोशूट से बेहद नाराज हुई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2020 11:43 AM IST / Updated: Jul 11 2020, 12:42 PM IST
18
जब बहू ऐश्वर्या का फोटोशूट देख भड़क गई थी बच्चन फैमिली, 9 साल छोटे एक्टर के साथ दिए थे ऐसे पोज

यह बात 2015 की है, जब ऐश्वर्या राय करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में काम करने के लिए राजी हुई थीं। इस फिल्म में ऐश्वर्या खुद से 9 साल छोटे रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट होती नजर आई थीं।

28

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के प्रमोशन को लेकर एक फोटशूट करवाया गया था, जिसमें ऐश्वर्या ने रणबीर कपूर के साथ कई इंटीमेट पोज दिए थे।

38

फोटोशूट के दौरान ऐश्वर्या और रणबीर के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली थी। फोटोशूट में रणबीर सोफे पर बैठे हुए, जबकि ऐश्वर्या लेटी हुई नजर आई थीं। ऐश यहां व्हाइट शर्ट के ऊपर जैकेट और बूट पहने दिखी थीं। 

48

बता दें कि मां बनने के करीब चार साल बाद हुए इस फोटोशूट में ऐश्वर्या का ग्लैमरस अवतार देख लोग हैरान रह गए थे। लोगों ने भले ही सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के इस अंदाज की जमकर तारीफ की थी, लेकिन कहा जाता है कि बच्चन फैमिली उनके इस कदम से बेहद नाराज हुई थी। 

58

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में ऐश्वर्या के इंटीमेट सीन्स देखकर बच्चन फैमिली जहां पहले से ही नाराज थी, वहीं अपनी बहू और रणबीर के इस बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें सामने आते ही वो और भड़क उठे थे। 

68

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने कहा था, इंटीमेट सीन्स के दौरान मुझे शर्म आती थी, मेरे हाथ कांपते थे। कभी-कभी मैं उनके (ऐश्वर्या के) गालों को टच करने में झिझकता था। फिर उन्होंने ही बोला, 'सुनो...तुम्हारे साथ दिक्कत क्या है। हम एक्टिंग कर रहे हैं। कमऑन...प्रॉपरली करो।' फिर मैंने भी सोचा कि कभी ऐसा मौका मिलेगा नहीं। इसलिए मैंने भी मौके पर चौका मार दिया।

78

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में पहले ऐश्वर्या का कैरेक्टर बोल्ड नहीं था। खुद ऐश ने करन को इसके लिए राजी किया था कि उनके पार्ट को सेंशुअल बनाया जाए। सूत्रों के मुताबिक, जब ऐश्वर्या को रोल के लिए अप्रोच किया गया तो उन्हें लगाया कि यह आधा-अधूरा है। उन्हें लगा कि उनके कैरेक्टर को दबा दिया गया है। ऐश ने मांग की स्क्रिप्ट और बोल्ड होनी चाहिए। 
 

88

दरअसल, इससे पहले फिल्म 'धूम 2' में भी ऐश्वर्या ने ऋतिक रोशन के साथ ऐसे ही सीन किए थे, जिस पर भी अमिताभ-जया ने आपत्ति जताई थी। हालांकि यह फिल्म ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी से पहले ही रिलीज हो गई थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos