मिनिषा ने 2005 में फिल्म 'यहां से' बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने जिम्मी शेरगिल के साथ काम किया था। इसके बाद 'कॉरपोरेट', 'हनीमून ट्रैवल्स', 'दस कहानियां', 'किडनैप', 'शौर्य', 'अनामिका' समेत कई और भी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' से पहचान मिली।