बाहुबली चलाते थे लैपटॉप तो मोबाइल में बिजी रहती थी देवसेना, सेट पर यूं मस्ती करते थे स्टार्स

मुंबई. 2017 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली 2' को तीन साल पूरा हो चुके हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 1800 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म के फर्स्ट पार्ट में माहिष्मती किंगडम का सेट बनाने में 28 करोड़ रुपए का खर्च आया था। सीक्वल में उसी सेट पर कुछ नए एलीमेंट्स को जोड़कर फिल्म के कई सीन फिल्माए गए। इसके अलावा एक नए किंगडम का सेट भी तैयार किया गया था, जिसके प्रोडक्शन डिजाइन का खर्च 35 करोड़ रुपए आया। इस सेट को 500 लोगों ने करीब 50 दिन में तैयार किया था। बता दें कि इस फिल्म के पहले इसका दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2020 1:24 PM IST / Updated: May 01 2020, 12:13 PM IST
115
बाहुबली चलाते थे लैपटॉप तो मोबाइल में बिजी रहती थी देवसेना, सेट पर यूं मस्ती करते थे स्टार्स

फिल्म को तीन साल पूरे होने की खुशी में फिल्म की स्टार कास्ट तमन्ना, अनुष्का और प्रभास ने भी फैंस का आभार जताते हुए शूटिंग की कुछ अनदेखी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सेट पर जहां बाहुबली प्रभास लैपटॉप पर काम करते नजर आते था तो देवसेना बनी अनुष्का शेट्टी मोबाइल में बिजी रहती थी।

215

बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर बाहुबली के सेट की फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन लिखा- बाहुबली 2 महज एक फिल्म नहीं है जिसे दर्शकों का प्यार मिला बल्कि मेरी जिंदगी की भी सबसे बड़ी फिल्म है। मैं शुक्रगुजार हूं अपने फैंस, टीम और डायरेक्टर एस एस राजामौली का, जिन्होंने इसे सबसे यादगार प्रोजेक्ट बनाया।

315

तमन्ना ने फिल्म के सेट की कुछ बिहाइंड द सीन फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा- मुझे यकीन नहीं होता कि हम तीसरा ग्लोरियस साल मना रहे हैं। मुझे अब भी सेट में अपना पहला दिन याद है जब डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में काम करने का सपना पूरा हुआ। 

415

2015 में आई फिल्म बाहुबली-द बिग्निंग के बाद बाहुबली-द कॉन्क्लूजन को 28 अप्रैल 2017 में रिलीज किया गया था। 

515

पहले भाग के आखिर में एक सवाल छोड़ा गया था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इस सवाल का जवाब देखने के लिए लोग इतने उत्सुक थे कि बुकिंग शुरू होने के बाद लगातार 1 महीने के शो हाउसफुल गए थे।

615

ये पहली हिंदी डब फिल्म है, जिसने पहले दिन ही 52 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर महज तीन दिनों में 128 करोड़ की कमाई की थी। ये रिकॉर्ड अब भी बरकरार है। 

715

फिल्म के पहले पार्ट में माहिष्मती के एक्सटीरियर को एरियल व्यू से दिखाया गया था। लेकिन सेकंड पार्ट में ऑडियंस ने इसके इंटीरियर और एम्पायर के विशाल व्यू को देखा।

815

फिल्म के क्रूशियल सीक्वेंस को हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी में फिल्माया गया।

915

फिल्म के डायरेक्टर राजामौली पहले राणा दग्गुबती और प्रभास द्वारा निभाए गए रोल्स ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम से कराना चाहते थे। मगर दोनों ही एक्टर्स ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। 

1015

प्रभास ने इस फिल्म के लिए दो साल कड़ी मेहनत की। यहां तक की इस दौरान उन्होंने अपनी शादी तक टाल दी थी।

1115

फिल्म के कुछ सीन्स फिल्माने के लिए रामोजी फिल्म सिटी में 7 महीने में मक्के के खेत बनाए गए थे। हालांकि, बारिश से ये खराब हो गए और फिर बाकी सीन्स को बुल्गारिया के मक्के के खेतों में फिल्माया गया।

1215

फिल्म के लिए प्रभास और राणा हर दिन 2 हजार से 4 हजार किलो कैलोरी लेते थे। बॉडी बिल्डिंग के लिए फिल्ममेकर्स ने 1.5 करोड़ के एक्सरसाइज इक्विपमेंट्स भी दिए थे।

1315

फिल्म में 20 मिनट के वॉर सीन फिल्माने में चार महीने से भी ज्यादा का समय लगा।

1415

फिल्म की टेक्नीशियन, विजुअल ग्राफिक्स और आर्ट टीम में लगभग 800 मेंबर्स थे।

1515

फिल्म में दमदार दिखने के लिए प्रभास और राणा ब्रेकफास्ट में 40 हाफ बॉयल्ड एग के साथ ही व्हाइट प्रोटीन पाउडर लेते थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos