1994 वो वक्त था जब अक्षय कुमार की पहचान बॉलीवुड में होने लगी थी। उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे। 1994 में ही उनकी 12 फिल्में रिलीज हुईं थी। इनमें 'मोहरा', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सुहाग', 'ऐलान', 'ये दिल्लगी', 'जय किशन', 'जख्मी दिल', 'जालिम', 'हम हैं बेमिसाल' आदि फिल्में शामिल हैं। बता दें कि 1991 से 2000 तक अक्षय कुमार ने करीब 42 फिल्मों में काम दिया था, जिसमें से लगभग 12 फिल्में ही हिट हो पाई थी। हालांकि, अभी की बात करें तो अक्षय साल में 3 से 4 फिल्में करना पसंद करते हैं।