शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के करियर की बात करें तो उन्होंने 'दो हंसों का जोड़ा', 'कस्तूरी', 'चिड़िया घर', करम अपना अपना, हवन, अधूरी कहानी हमारी, गुलमोहर ग्रैंड जैसे टीवी सीरियल में काम किया है। शुभांगी अत्रे को उनके तकिया कलाम 'सही पकड़े हैं' के लिए भी जाना जाता है।