टीवी की बात करें तो विदिशा (Vidisha Srivastava) ने 2017 में सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में काम किया। इसमें उन्होंने रोशनी आदित्य भल्ला का किरदार निभाया। इसके बाद वो मेरी गुड़िया, श्रीमद्भागवत महापुराण, कहत हनुमान जय श्रीराम, काशीबाई बाजीराव बल्लाल जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।