भाग्यश्री ने शो में पति हिमालय का हाथ थामकर बताया- मेरे लिए शादी में कोई नहीं था, सिवाए इनके। जब मैंने मम्मी-पापा से कहा कि मैं इनसे शादी करना चाहती हूं तो वे नहीं माने। मां-बाप अपने बच्चों को लेकर सपने देखते है लेकिन बच्चों के अपने भी सपने होते हैं और कभी-कभी उनके सपने उन्हें जीने देना चाहिए। इसकी वजह ये है कि उनकी भी अपनी जिंदगी होती है, जिसे उन्हें खुद जीनी होती है।