भूलभुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी को किया Kiss, इन 4 हीरोइनों के साथ भी कर चुके लिपलॉक

मुंबई। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म 'भूलभुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer) का ट्रेलर मंगलवार 26 अप्रैल को रिलीज हुआ। फिल्म में कार्तिक आर्यन रुहान बाबा का रोल निभा रहे हैं, जो हवेली में रहने वाली चुड़ैल का पता लगाता है। फिल्म में हॉरर, सस्पेंस और कॉमेडी के साथ ही रोमांस भी देखने को मिलेगा। मूवी के एक सीन में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी Kiss करते हुए नजर आते हैं। वैसे, ये पहली बार नहीं है, जब कार्तिक आर्यन ने अपनी को-स्टार को किस किया है। इससे पहले भी वो कई फिल्मों में अपनी हीरोइंस को लिपलॉक कर चुके हैं। इन एक्ट्रेस को Kiss कर चुके कार्तिक आर्यन..

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2022 9:41 AM IST / Updated: Apr 26 2022, 04:39 PM IST
15
भूलभुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी को किया Kiss, इन 4 हीरोइनों के साथ भी कर चुके लिपलॉक

कियारा आडवाणी
फिल्म - भूलभुलैया 2

फिल्म के एक सीन में कार्तिक आर्यन कियारा से कहते हैं- मुझे तुम बहुत बुरी लगने लगी हो। इस पर कियारा उनसे कहती हैं- मुझे भी तुम बिल्कुल पसंद नहीं हो। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को पैशनेट Kiss करते हैं। बता दें कि इससे पहले कियारा आडवाणी ने फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ किसिंग सीन किया था। 

25

मिष्टी
फिल्म-कांची द अनब्रेकेबल

2014 में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) फिल्म 'कांची द अनब्रेकेबल' में नजर आए थे। इस मूवी में उनके साथ मिष्टी ने काम किया था। फिल्म के एक सीन में कार्तिक और मिष्टी के बीच Kissing सीन था। इस सीन को शूट करने के लिए कार्तिक को 37 बार रीटेक लेना पड़ा था। दरअसल, कार्तिक डायरेक्टर सुभाष घई के हिसाब से किसिंग सीन नहीं दे पा रहे थे। 

35

नुसरत भरूचा
फिल्म-प्यार का पंचनामा

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने करियर की शुरुआत 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से की थी। इस मूवी में उनका मोनालॉग काफी हिट हुआ था। इस मूवी में उनके और नुसरत भरूचा के बीच एक किसिंग सीन था। इस सीन को करने में कार्तिक काफी असहज हो गए थे। इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर लव रंजन को मना भी कर दिया था। हालांकि, बहुत मनाने के बाद वो इसके लिए तैयार हो गए थे। 

45

सारा अली खान
फिल्म-लव आज कल
फिल्म 'लव आज कल 2' में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बीच भी किसिंग सीन फिल्माया गया है। हालांकि, बाद में सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई किसिंग सीन पर कैंची चलाते हुए इन्हें हटवा दिया था। दोनों का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था। 

55

कृति सेनन
फिल्म - लुकाछुपी

फिल्म लुकाछुपी में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन ने काम किया है। इस फिल्म के एक गाने 'मैं देखूं तेरी फोटो' में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन एक-दूजे को kiss करते हुए नजर आते हैं। 

ये भी पढ़ें :
क्या आप जानते हैं कार्तिक आर्यन का सरनेम, आखिर क्यों अपना नाम छुपाते हैं ये 11 Celebs

देर रात कार्तिक के साथ एक ही कार में नजर आई सैफ की बेटी सारा, कैमरे देख कपल ने छुपाया चेहरा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos