Bigg Boss 15 Finale: एक-दूजे को फूटी आंख नहीं सुहातीं ये 14 बिग बॉस कंटेस्टेंट, शक्ल तक से करती हैं नफरत

मुंबई। बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) फिनाले तक पहुंच गया है। आज यानी रविवार 30 जनवरी को इस सीजन के विनर का खुलासा हो जाएगा। फिलाने इवेंट रात 8 बजे से शुरू होगा। इस बार भी कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और गालीगलौच देखने खूब देखने को मिली। यहां तक कि घर के भीतर कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वैसे, बिग बॉस के लिए ये कोई नई बात नहीं है। बिग बॉस के घर में अक्सर कंटेस्टेंट्स के बीच मनमुटाव देखने को मिलता है। पिछले कुछ सालों में बिग बॉस के घर में कई बार हंगामा हो चुका है, जिसके चलते कई फीमेल कंटेस्टेंट में जमकर झगड़ा हुआ। यहां तक कि अब ये कंटेस्टेंट एक-दूजे को फूटी आंख नहीं सुहाती हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसे ही कंटेस्टेंट के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 1:19 PM IST / Updated: Jan 30 2022, 06:51 PM IST
17
Bigg Boss 15 Finale: एक-दूजे को फूटी आंख नहीं सुहातीं ये 14 बिग बॉस कंटेस्टेंट, शक्ल तक से करती हैं नफरत

जैस्मिन भसीन-रुबीना दिलाइक
बिग बॉस 14 के घर में जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलाइक की दोस्ती थी। लेकिन अली गोनी के आने के बाद जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलाइक के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। एक वक्त ऐसा आया, जब जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलाइक ने एक-दूसरे पर छींटाकशी शुरू कर दी थी।

27

तेजस्वी प्रकाश-शमिता शेट्टी : 
बिग बॉस 15 के घर में तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। हालांकि शो के शुरुआत में तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच अच्छी दोस्ती थी। लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता गया, दोनों ने अपना रंग-ढंग दिखाना शुरू कर दिया और इनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। 

37

रश्मि देसाई-देवोलीना भट्टाचारजी
बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की पहले दोस्ती थी। बाद में दोनों को बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली। बिग बॉस 15 के घर में आने के बाद रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की दोस्ती में दरार आ गई। अब हालत ये है कि दोनों एक-दूसरे की शक्ल देखना तक पसंद नहीं करतीं। 

47

गौहर खान-तनीषा मुखर्जी
बिग बॉस सीजन 7 में गौहर खान और तनीषा मुखर्जी भी एक दूसरे की दुश्मन बन बैठी थीं। दोनों ने बिग बॉस के घर में कई बार हंगामा मचाया। इन दोनों के बीच झगड़े का ये आलम था कि गौहर खान और तनीशा मुखर्जी एक दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करती थीं।

57

रुबीना दिलाइक-कविता कौशिक
बिग बॉस में रुबीना दिलाइक और कविता कौशिक के बीच भी जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। रुबीना दिलाइक से तंग आकर कविता कौशिक ने बिग बॉस का घर ही छोड़ दिया था। सलमान खान ने भी रुबीना और कविता कौशिक के बीच दूरियां खत्म करने  की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शो से बाहर जाने के बाद भी रुबीना दिलाइक और कविता कौशिक के बीच की दुश्मनी खत्म नहीं हुई। 

67

शमिता शेट्टी-दिव्या अग्रवाल
बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल की शुरुआत में अच्छी दोस्ती थी। बाद में शमिता शेट्टी को पता चला कि दिव्या अग्रवाल उनकी पीठ पीछे बुराई करती हैं। इसके बाद शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल में मनमुटाव हो गया। शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल को कई बार लड़ते हुए देखा गया है।

77

श्वेता तिवारी-डॉली बिंद्रा
श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा के बीच तो बिग बॉस के पहले ही दिन से लड़ाई शुरू हो गई थी। श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा की दुश्मनी ने लोगों को हैरत में डाल दिया था। बिग बॉस के घर में श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा ने एक दूसरे की काफी बेइज्जती की है। एक बार तो डॉली बिंद्रा ने सरेआम श्वेता तिवारी को गालियां और धमकी दी थी। 

ये भी पढ़ें :
Bigg Boss 15 Finale: Jasleen Matharu से Hina Khan, इन हसीनाओं ने बिकिनी में दिखाया कातिलाना अंदाज

Bigg Boss की इन जोड़ियों ने पार की बेहूदगी की हद, किसी ने किया पूल में रोमांस, कोई सरेआम Kiss करता आया नजर

Bigg Boss 15 Finale: 120 दिन कंटेस्टेंट्स जिस घर में रहे वो अंदर से दिखता है ऐसा, इस थीम पर किया था डिजाइन

Faisal Khan Birthday: पिता ने ऑटो चलाकर पाला, बेटे ने एक्टिंग-डांस से चमका दी पूरे परिवार की किस्मत

आखिरकार Akshay Kumar की झोली में आकर गिरी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, हिंदी रीमेक में निभाएंगे लीड रोल

Bigg Boss सीजन 13 सबसे ज्यादा हुआ हिट, 4 रिकॉर्ड किए थे अपने नाम, पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा था यह रियलिटी

Bigg Boss 15 Grand Finale: Rakhi Sawant ने सरेआम पति रितेश को किया Lip Lock, Viral हो रहीं तस्वीरें

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos