कुछ दिनों पहले ही जैद की मां फरजाना ने भी गौहर का अपने परिवार में स्वागत किया था और गौहर के साथ कुछ फोटोज पोस्ट की थी। उसके साथ कैप्शन लिखा था, 'हमारी फैमिली में तुम्हारा स्वागत है। जैद दरबार और गौहर तुम्हें बहुत बहुत बधाई। मेरा आशीर्वाद, प्यार और सपॉर्ट हमेशा तुम सबके साथ है।'