निकाह से पहले ही होने वाले शौहर के साथ रोमांटिक हॉलिडे पर दुबई निकली बिग बॉस की एक्स विनर, PHOTOS

मुंबई. नेहा कक्कड़ की शादी के अब बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान के घर पर भी शहनाई बजने वाली है। पिछले काफी दिनों से वो शादी और 11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड को डेट करने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वो इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार के संग 25 दिसंबर को शादी करने वाली हैं। लेकिन, अब निकाह करने से पहले ही ये कपल रोमांटिक हॉलिडे के लिए होने वाले शौहर के साथ दुबई रवाना हो गई हैं। जैद ने शेयर किया वीडियो...    

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2020 1:41 PM
17
निकाह से पहले ही होने वाले शौहर के साथ रोमांटिक हॉलिडे पर दुबई निकली बिग बॉस की एक्स विनर, PHOTOS

गौहर और जैद ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों दुबई की सड़कों पर घूमते नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौहर और जैद 3-4 दिन बाद वापस लौटेंगे। 

27

बताया जा रहा है कि गौहर को दुबई में कुछ काम था और इसलिए उन्होंने जैद से साथ चलने के लिए पूछा। इसके बाद दोनों का प्लान बन गया और वो दुबई के लिए गुपचुप निकल गए।

37

खबर ये भी है कि गौहर और जैद की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि गौहर और जैद की शादी की रस्में 2 दिनों तक चलेंगी और शादी मुंबई के एक होटल में होगी। कुछ दिन पहले ही गौहर और जैद ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खबर ब्रेक की थी। जैद के पिता इस्माइल दरबार भी बहुत खुश हैं कि गौहर उनके परिवार की बहू बनने जा रही हैं।

47

कुछ दिनों पहले ही जैद की मां फरजाना ने भी गौहर का अपने परिवार में स्वागत किया था और गौहर के साथ कुछ फोटोज पोस्ट की थी। उसके साथ कैप्शन लिखा था, 'हमारी फैमिली में तुम्हारा स्वागत है। जैद दरबार और गौहर तुम्हें बहुत बहुत बधाई। मेरा आशीर्वाद, प्यार और सपॉर्ट हमेशा तुम सबके साथ है।'

57

बता दें, जैद गौहर से 11 साल छोटे हैं। जैद के साथ रिश्ता जुड़ने से पहले एक्ट्रेस कुशाल टंडन के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि, बिग बॉस के घर से लौटने के कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

67

कुशाल टंडन और गौहर खान के रिश्ते का अंत बहुत ही खराब हुआ था, दोनों के बीच खूब विवाद हुआ था और दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए थे। हालांकि, अब वो विवाद खत्म हो चुका है और दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। 

77

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos