विकास कहते हैं कि जब से उनकी फैमिली को इस बात की जानकारी हुई है, परिवार ने उनसे बातचीत और मिलना-जुलना कम कर दिया है। विकास ने बताया था कि 'उनका भाई सिड और उनकी मां ने कुछ समय पहले उनका घर छोड़ दिया। जबसे उन्होंने यह कहा है कि वो बायसेक्सुअल हैं, हालात बुरे हो गए हैं। उनके परिवार को यह शर्मनाक लगता है और इस कारण वह उनके आसपास नहीं रहना चाहते। वो लोग विकास को देखना तक नहीं चाहते हैं।'