अक्षय कुमार के साथ फिल्म में इसलिए काम नहीं करते शाहरुख खान, खुद बताई इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह

Published : Nov 10, 2020, 06:57 PM ISTUpdated : Nov 15, 2020, 10:36 AM IST

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म लक्ष्मी (film laxmii) ओटीटी पर रिलीज हो गई है। हालांकि, कमजोर कहानी और डायलॉग की वजह से फिल्म अपना असर छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई। लेकिन फिल्म में अक्षय ने अपना किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया। इंडस्ट्री में अक्षय के रूतबे की बात करें तो तीनों खानों के बाद उनका ही नाम आता है। उन्होंने खुद के दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया। अक्षय ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया लेकिन शाहरुख खान (shahrukh khan) के साथ किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। इसी बीच शाहरुख का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने अक्षय के साथ किसी भी फिल्म में काम क्यों नहीं किया।

PREV
18
अक्षय कुमार के साथ फिल्म में इसलिए काम नहीं करते शाहरुख खान, खुद बताई इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में जब शाहरुख से पूछा गया था कि क्या आप अक्षय के साथ कोई फिल्म में काम करते दिखेंगे तो उन्होंने बड़ा ही फनी और वाजिब जवाब दिया था। हालांकि, अक्षय और शाहरुख फिल्म दिल तो पागल में नजर आए थे, लेकिन इसमें अक्षय का कैमियो रोल ही था।

28

शाहरुख ने बताया था कि वह अक्षय के साथ कभी काम नहीं कर पाएंगे। इसके पीछे की वजह भी बताते हुए उन्होंने कहा था अक्षय सुबह जल्दी उठते हैं और उन्हें जल्दी उठने की आदत नहीं है। जब अक्षय का उठने का समय होता है तब तो मैं सोने जा रहा होता हूं।

38

शाहरुख ने यह भी बताया था कि वह रात में काम करना पसंद करते हैं और ज्यादातर एक्टर्स को लेट नाइट तक काम करना पसंद है। उन्होंने कहा था- अगर किसी ने अक्षय के साथ मुझे कास्ट कर भी लिया तो हम कभी सेट्स पर नहीं मिल पाएंगे। वो जा रहा होगा और मैं आ रहा होऊंगा। मैं अक्षय के साथ काम करना चाहता हूं लेकिन हमारी टाइमिंग मैच नहीं करेगी।

48

अक्षय और शाहरुख ने यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' में काम किया है लेकिन इस फिल्म में दोनों का साथ में कोई भी सीन नहीं था। अक्षय फिल्म में छोटे से कैमियो में ही नजर आए थे। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी।

58

बात अक्षय की फिल्म लक्ष्मी की करें तो फिल्म ने ओटीटी पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने ओटीटी स्ट्रीमिंग के साथ ही अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करना शुरू कर दिया है। इस फिल्म ने रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर अन्य बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर द्वारा निर्धारित सभी पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है, यह फिल्म अब डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी के लिए सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। फिल्म के पहले दिन के फर्स्ट शो को देखने के लिए इतने लोगों ने एक साथ लॉग इन किया कि यह फिल्म इस मंच पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है।

68

अक्षय एक साल में 4-5 फिल्में निपटा देते हैं। 2020 की बात की जाए तो उन्होंने कुछ दिनों पहले ही रंजीत तिवारी की स्पाई थ्रिलर बेल बॉटम शूट की है और इस समय वो यशराज बैनर की पृथ्वीराज में व्यस्त हैं। फिल्म पृथ्वीराज के बाद वे डायरेक्टर आनंद एल राय की अतरंगी रे शूट करेंगे और उसके बाद साजिद नाडियाडवाला के बैनर में बनने वाली बच्चन पांडे के सेट पर पहुंच जाएंगे। 

78


बच्चन पांडे के बाद एकता कपूर की एक्शन कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनेंगे और ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म भी साइन कर ली है।फिल्म की शूटिंग अगले साल जुलाई में शुरू होगी।

88

मुंबई मिरर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुदस्सर अजीज की फिल्म के साथ-साथ उनको एक सोशल ड्रामा और एक्शन थ्रिलर फिल्में भी ऑफर हुई है। उनके पास इस समय कुल मिलाकर 10 फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग 2021 तक पूरी हो जाएगी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories