नन्हे पांड्या के साथ खेलती दिखीं नताशा स्टानकोविक, मम्मी को खेलता देख मुस्कुरा रहा था अगस्त्य

Published : Nov 11, 2020, 09:34 AM IST

मुंबई. मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक और उनके हसबैंड भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो दोनों अक्सर बेटे अगस्त्य की फोटो और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अब एक्ट्रेस स्टानकोविक ने बेटे की लेटेस्ट फोटोज शेयर किए हैं। इसमें वो नन्हे पांड्या के साथ खेलती नजर आ रही हैं और बेटा मम्मी को खेलता देख मुस्कुराता नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो...

PREV
16
नन्हे पांड्या के साथ खेलती दिखीं नताशा स्टानकोविक, मम्मी को खेलता देख मुस्कुरा रहा था अगस्त्य

नताशा स्टानकोविक ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे अगस्त्य की दो तस्वीरें शेयर की है। इनमें वह अपने बेटे के साथ खिलौने से खेलते नजर आ रही हैं। अगस्त्य Pram में लेटा हुआ है और नताशा स्टानकोविक कुर्सी पर बैठी हुई हैं। बेटे के साथ फोटो शेयर करने के साथ ही नताशा ने कैप्शन में इमोजी बनाया है। 

26

हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुराना वीडियो शेयर किया था। इसमें वह अपने बेटे अगस्त्य के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या बेटे को Hi-five दे रहे हैं। बता दें कि वह इस समय आईपीएल के चलते वो यूएई में हैं।
 

36

हार्दिक पांड्या और उनकी पार्टनर नताशा स्टानकोविक ने 30  जुलाई, 2020 को बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटे के तीन महीने पूरे होने पर उसका जन्मदिन मनाया था। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

46

बता दें, नताशा और स्टानकोविक ने कोरोना और लॉकडाउन के बीच प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। इनकी शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। इनकी शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। 
 

56

अब हार्दिक पांड्या आईपीएल की वजह से दुबई में हैं और वो हर दिन अपने बेटे और पत्नी को मिस करते हैं। वो इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज शेयर करते रहते हैं। 

66

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories