पीठ पर बने काले धब्बे दिखाती नजर आई उर्फी जावेद, फिर पहने ऐसे घटिया कपड़े, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने-अपने प्रोजेक्ट पूरा करने में जुटे है। कोई मुंबई में तो कोई शहर से बाहर जाकर अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में बिजी है। इसी बीच अपने घटिया कपड़ों से गदर मचाने वाली बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) की कंटेस्टेंट रही उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर ऐसी ड्रेस पहने नजर आई कि लोगों ने फिर उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। इस बार उर्फी चमकदार शॉर्ट में नजर आई। इस ड्रेस में उनकी पूरी पीठ दिख रही थी और उस पर बने काले धब्बे भी नजर आ रहे थे। उनको इस हालत में एक सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें घटिया और बकवास तक कह दिया। नीचे देखे मुंबई की किन-किन जगहों पर कौन-कौन से सेलेब्स स्पॉट हुए...

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2021 5:28 AM IST
18
पीठ पर बने काले धब्बे दिखाती नजर आई उर्फी जावेद, फिर पहने ऐसे घटिया कपड़े, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

उर्फी जावेद के कपड़ों को देख एक शख्स ने कहा - घटिया और बहुत थर्ड क्लास लग रही है। एक बोला - बाकी के कपड़े कहां है। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- सबसे वाहियात फैशन करती है ये। 

28

इसी तरह एक ने लिखा- इसका ड्रेसिंग सेंस बहुत ज्यादा घटिया है। एक ने लिखा- थर्ड क्लास लेडी तो एक बोला- पागल हो गई है ये। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- फैशन ने इसे फकीर बनाकर छोड़ दिया। 

38

आपको बता दें कि पिछले दिनों उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर ब्रा दिखाते और पैंट का बटन खोले घूमती नजर आई थी। उन्हें इस हालत में देख लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। 

48

एयरपोर्ट पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) काले कपड़ों में नजर आई। उन्होंने काले रंग की कैप भी लगा रखी थी। वे अपने साथ बड़ा सा सूटकेस लिए हुई थी।

58

वाणी कपूर (Vaani Kapoor) एक स्टूडियो के बाहर नजर आई। वे मुस्कराते हुए कार से उतरती नजर आई। उन्होंने कैमरामैन को भी जमकर पोज दिए।

68

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक स्टूडियो के बाहर दिखे। अपने फेवरेट स्टार को देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए और उनके साथ सेल्फी क्लिक करने लगे।

78

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) पत्नी जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) के साथ जुहू में नजर आए। कपल इस दौरान किसी चीज का प्रोमोशन करते नजर आया।

88

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अंधेरी में एक डांस क्लास के बाहर नजर आए। उन्होंने ग्रे कलर का ट्रैक सूट पहन रखा था और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी लगा रखा था।

ये भी पढ़े- जब नशे में धुत धर्मेंद्र कर बैठे गंदी हरकत तो बर्दाश्त नहीं कर पाई काजोल की मां, सरेआम मार दिया था थप्पड़

ये भी पढ़े- आंखों में गुस्सा, मांग में सिंदूर और पीले रंग के सूट में नजर आई हेमा मालिनी, इन Celebs को देखा गया यहां

ये भी पढ़े- जब खुद के बिकिनी पोस्टर देख होश खो बैठी थी करीना कपूर की सास, इस वजह से आनन-फानन में हटवाने पड़े थे सारे

ये भी पढ़े- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी @ 27: इतने साल पहले ऐसी दिखती थी शिल्पा शेट्टी, अक्षय-सैफ का लुक भी था शॉकिंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos