- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी @ 27: इतने साल पहले ऐसी दिखती थी शिल्पा शेट्टी, अक्षय-सैफ का लुक भी था शॉकिंग
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी @ 27: इतने साल पहले ऐसी दिखती थी शिल्पा शेट्टी, अक्षय-सैफ का लुक भी था शॉकिंग
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि यही वो फिल्म थी जिसकी शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के बीच अफेयर शुरू हुआ। फिल्म की रिलीज के साथ ही दोनों के अफेयर की चर्चा भी बी-टाउन के गलियारों में होने लगी थी। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने 90 के दशक में ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस दौरान उनका लुक बेहद अजीब था। उनके चेहरे की बनावट भी थोड़ी अजीब ही थी। लेकिन आज की बात करें तो वे बेहद ग्लैमरस और बोल्ड नजर आती है। बता दें कि शिल्पा इन दिनों सुपर डांसर 4 शो को जज कर रही है।
अक्षय कुमार ने भी 90 के दशक में ही इंडस्ट्री में कदम रखा था। शुरुआती दौर में उन्हें खास सफलता नहीं लेकिन 1992 में आई उनकी फिल्म खिलाड़ी ने उनके लिए सारे रास्ते खोल दिए। बात अक्षय के लुक की करें तो उस दौरान उनका चेहरा काफी पिचका हुआ और बाल लंबे हुआ करते थे। लेकिन आज की बात करें तो वे काफी हैंडसम दिखते हैं। आने वाले वक्त में उनकी फिल्म सूर्यवंशी, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, रामसेतु, रक्षाबंधन रिलीज होगी।
सैफ अली खान के डेब्यू से लेकर अभी तक के लुक में काफी चेंज देखने को मिलता है। पहले वे चॉकलेटी ब्वॉय लगते थे। लेकिन आज की बात करें तो काफी हैंडसम दिखने लगे हैं। हाल ही में उनकी पिल्म भूत पुलिस रिलीज हुई। आने वाले समय में वे आदि पुरुष में निगेटिव रोल करते नजर आएंगे।
फिल्म में सैफ अली खान के अपोजिट रागेश्वरी नजर आई थी। हालांकि, बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। वे एक बेहतरीन सिंगर भी है। रागेश्वरी के लुक में इतना चेंज आया है कि अब उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है।
फिल्म में विलेन का रोल प्ले करने वाली शक्ति कपूर अब 69 साल के हो गए हैं। उनके लुक में भी जबरदस्त चेंज देखने को मिलता है। करियर में करीब 200 फिल्मों में काम करने वाली शक्ति अभी भी एक्टिव है।
ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाने वाले कादर खान अब इस दुनिया में नहीं है। 2018 में 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। बता दें कि आखिरी वक्त में उनका हालत काफी खराब हो गई थी और उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता था। इतना ही नहीं वे अपनी याददाश्त भी खो चुके थे।
अपनी कॉमेडी के लिए फेमस जॉनी लीवर का लुक भी इतने सालों में काफी बदल गया है। 84 साल के जॉनी अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। वे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हंगामा 2 में नजर आए थे।
फिल्म मुकेश खन्ना का कैमियो था। हालांकि, छोटे से रोल में भी उन्होंने लोगों पर अपनी छाप छोड़ी थी। उनके लुक में भी काफी चेंज देखने को मिलता है। वे लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। आपको बता दें कि मुकेश ने फिल्मों के साथ टीवी सीरियलों में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में
ये भी पढ़े- जब नशे में धुत धर्मेंद्र कर बैठे गंदी हरकत तो बर्दाश्त नहीं कर पाई काजोल की मां, सरेआम मार दिया था थप्पड़
ये भी पढ़े- आंखों में गुस्सा, मांग में सिंदूर और पीले रंग के सूट में नजर आई हेमा मालिनी, इन Celebs को देखा गया यहां
ये भी पढ़े- जब खुद के बिकिनी पोस्टर देख होश खो बैठी थी करीना कपूर की सास, इस वजह से आनन-फानन में हटवाने पड़े थे सारे