पापा धर्मेन्द्र के साथ रिश्ते पर बोले बॉबी देओल, कहा- इस वजह से मैं कभी उनसे खुलकर बात नहीं कर पाया

मुंबई। बॉबी देओल (Bobby Deol) हाल ही में वेब सीरिज 'आश्रम' (Aashram) में नजर आए। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। हाल ही में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने पापा धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो पापा की बहुत इज्जत करते हैं लेकिन उन्हें यह भी लगता है कि पिता और उनके बीच कुछ दूरियां हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2020 8:38 PM
18
पापा धर्मेन्द्र के साथ रिश्ते पर बोले बॉबी देओल, कहा- इस वजह से मैं कभी उनसे खुलकर बात नहीं कर पाया

इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने कहा, जब मैं और भैया बड़े हो रहे थे तो पापा उस दौरान फिल्मों में काफी बिजी रहते थे। ऐसे में हमें उनके साथ वक्त बिताने का मौका कम ही मिल पाता था। कभी-कभी हम उनके साथ आउटडोर शूटिंग पर जाया करते थे। 

28

बॉबी के मुताबिक, उस दौर में चीजें काफी अलग हुआ करती थीं और लोग डिफरेंट तरीके से सोचते थे। बाप-बेटे के रिश्ते उतने सहज नहीं हुआ करते थे जितने आज कल की पीढ़ी में हैं। मैंने अपने बेटों के साथ कोई दूरी नहीं रखी और उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करता हूं।

38

हमारे दौर में बच्चे पिता का इतना ज्यादा सम्मान करते थे कि उनसे खुलकर कुछ बात ही नहीं कर पाते थे। पापा हमेशा शिकायत करते हैं कि मैं उनसे दिल खोलकर बात नहीं करता। वो कई बार मुझसे कहते हैं कि मेरे साथ बैठो और बात करो लेकिन मैं कहता हूं कि मुझे डर लगता है कि आप डांटना चालू कर देंगे। 

48

बॉबी ने कहा कि मैं अपने बच्चों में यह डर नहीं देखना चाहता और कहीं ना कहीं मुझे लगता भी है कि मेरे बच्चे मेरे साथ काफी फ्रैंक हैं। बता दें कि बॉबी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। बॉबी के बड़े भाई सनी देओल के अलावा दो बहने हैं, जिनके नाम विजेयता और अजीता हैं।

58

52 साल के बॉबी ने बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखने वाली तान्या आहूजा से 1996 में शादी की। तान्या का 'द गुड अर्थ' के नाम से खुद का फर्नीचर और इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनेसमैन उनके क्लाइंट हैं।

68

तान्या बतौर फर्नीचर डिजाइनर और होम डेकोरेशन का अपना काम बखूबी कर रही हैं। तान्या के मुताबिक, बॉबी उनके काम में ज्यादा दखल नहीं देते। देओल फैमिली भी काफी सपोर्टिव है। अच्छे काम पर बॉबी और सनी भैया दोनों मेरी तारीफ करते हैं।

78

तान्या ने 2005 में आई फिल्म 'जुर्म' और 2007 में आई 'नन्हे जैसलमेर' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन का भी काम किया है। इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना के 'व्हाइट विंडो' स्टोर में तान्या के डिजाइन किए फर्नीचर और इंटीरियर डेकोर एक्सेसरीज लगे हैं।

88

बॉबी और तान्या दो बेटों आर्यमान और धरम के पिता हैं। आर्यमान की उम्र 19 साल है, जबकि धरम अभी 15 साल के हैं। बॉबी अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मेरे बेटे फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं। मुझे पता भी नहीं है कि वे बॉलीवुड में आना भी चाहते हैं या नहीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos