बॉबी और तान्या दो बेटों आर्यमान और धरम के पिता हैं। आर्यमान की उम्र 19 साल है, जबकि धरम अभी 15 साल के हैं। बॉबी अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मेरे बेटे फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं। मुझे पता भी नहीं है कि वे बॉलीवुड में आना भी चाहते हैं या नहीं।