29 मई को अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की मशहूर फिल्म 'आनंद' के गाने 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए..' के गीतकार योगेश का शुक्रवार को निधन हो गया। वो 77 साल के थे। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। योगेश गौर को गीतकार के रूप में पहला ब्रेक फिल्म सखी रॉबिन (1962) से मिला। इसमें उन्होंने छह गीत लिखे। योगेश ने छोटी सी बात (1976), बातों बातों में (1979), मंजिल (1979), रजनीगंधा (1974), प्रियतमा (1977) मंजिलें और भी हैं (1974) जैसी फिल्मों के लिए सॉन्ग लिखे।