चंकी पांडेय ने धर्मेंद्र और संजय दत्त के साथ फिल्म 'खतरों के खिलाड़ी' में काम किया था। उस फिल्म को चंकी ने थिएटर में देखा था। इस मूवी को लेकर एक्टर ने एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया था और कहा कि उनको ताज्जुब तब हुआ जब एक फाइट सीन में थिएटर में एक आदमी जोर से चिल्लाकर बोला, 'अरे धरम जी, चंकी पांडेय को जरा ज्यादा मारना।'