दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही 61 साल के संजय दत्त की सेहत, कैंसर के इलाज के बीच सामने आई ये नई फोटोज

Published : Oct 04, 2020, 05:21 PM ISTUpdated : Oct 09, 2020, 11:01 AM IST

मुंबई. 61 साल के संजय दत्त (sanjay dutt) इन दिनों लंग्स कैंसर (lungs cancer) से जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है। कुछ दिनों पहले वे पत्नी मान्यता दत्त (maanayata dutt) के साथ दोनों बच्चों से मिलने दुबई गए थे। दुबई में बच्चों के साथ वक्त बिताने के बाद वे हाल ही में मुंबई लौट आए। बता दें कि उनकी दो कीमोथेरेपी हो चुकी है और अब तीसरी कीमोथेरेपी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (kokilaben dhirubhai ambani hospital) में शुरू होने वाली है। हाल ही में अस्पताल से संजय की कुछ फोटोज सामने आई है। इनको देख उनका परिवार ही नहीं बल्कि फैन्स तक हैरान हैं। बता दें कि दिन-ब-दिन उनकी सेहत गिरती ही जा रही है। 

PREV
110
दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही 61 साल के संजय दत्त की सेहत, कैंसर के इलाज के बीच सामने आई ये नई फोटोज

संजय दत्त फोटो में काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। यह फोटो अस्पताल के स्टाफ में से ही किसी ने उनके साथ क्लिक की है। इस वायरल फोटो में संजय की हालत बेहद नाजुक दिख रही है।

210

सामने आई फोटो में संजय का वजन भी कम दिख रहा है। इन फोटोज में उनका लुक बदला हुआ नजर आ रहा है। फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ मांग रहे हैं।

310

वायरल हो रही फोटो में संजय लाइट ब्लू कलर की टी-शर्ट और डार्क ब्लू कलर की जीन्स में नजर आ रहे हैं। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाने के बजाए हाथ में पकड़ रखा है। 

410

संजय ने कंधे पर एक बैग कैरी कर रखा है और उनके चेहरे पर उदासी और गाल पिचके हुए नजर आ रहे हैं। 
 

510

कीमोथेरेपी के बाद संजय दत्त लगातार कमजोर होते जा रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी और कितनी कीमोथेरेपी होगी यह कहना मुश्किल है। 

610

संजय का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि कीमोथेरेपी आसान नहीं होती और फेफड़ों के कैंसर से संजय की जंग भी काफी मुश्किल होने वाली है। इसके कई साइड इफेक्ट भी होते हैं।

710

बता दें कि इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों में से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड लगातार जमा हो रहा है।

810

भले ही संजय लंग्स कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स चाहते है कि पहले वे पूरी तरह से ठीक हो जाएं फिर काम पर लौटें।

910

दुबई में बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी। इसमें संजय काफी कमजोर नजर आ रहे थे।

1010

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories