अजय देवगन के बेटे ने मां के बिना किया ये काम, नानी-मौसी संग दिखा लाडला, चेहरे पर खुशी के साथ था गम

Published : Sep 16, 2020, 03:11 PM ISTUpdated : Sep 19, 2020, 10:23 AM IST

मुंबई. अजय देवगन (ajay devgn) और काजोल (kajol) का बेटे युग (yug) 10 साल का हो गया है। अजय ने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेशन अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस पर किया। इस मौके पर रिश्तेदार और कुछ दोस्त शामिल हुए। युग की मौसी तनीषा मुखर्जी (tanishaa mukerji) ने भांजे की बर्थडे पार्टी की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पार्टी में नानी तनुजा (tanuja) और मौसी तनीषा के साथ युग खुश तो नजर आया लेकिन मम्मी काजोल के नहीं होने से उसके चेहरे पर उदासी भी दिखी। बता दें कि काजोल इन दिनों बेटी न्यासा (nysa) के साथ सिंगापुर में और उन्होंने अपने को उसके बर्थडे पर काफी मिस किया।

PREV
18
अजय देवगन के बेटे ने मां के बिना किया ये काम, नानी-मौसी संग दिखा लाडला, चेहरे पर खुशी के साथ था गम

बर्थडे पार्टी में युग ने नानी और मौसी के साथ खूब पोज भी दिए और अपना मनपसंद केक भी काटा। इस मौके पर पापा अजय ने लाडले के लिए कई सरप्राइज भी प्लान किए थे ताकि बेटा किसी चीज को मिस न करें।

28

वहीं, युग ने अपने बर्थडे वाले दिन पनवेल वाले फॉर्महाउस पौधारोपण भी किया। अजय ने बेटे की फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। फोटो शेयर कर अजय ने लिखा था- एक हरे-भरे कल की ओर काम। इससे ज्यादा नहीं मांग सकते। हैप्पी बर्थडे युग। अभी बहुत कुछ है आने को। 

38

काजोल ने बेटे युग को विश करते हुए एक वीडियो शेयर कर लिखा था- मुझे कुछ नहीं पता, मुझे सब पता है- युग देवगन। मेरे छोटे बुद्धा को 10वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं तुम्हें इतना मिस कर रही हूं कि बता भी नहीं सकती।

48

काजोल ने बेटे का पूरा बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियो के जरिए देखा। 

58

काजोल की अनुपस्थिति में अजय बेटे का पूरा ख्याल रख रहे हैं और अपनी फिल्मों पर कम ध्यान देकर युग को संभाल रहे हैं।

68

अजय की बेटी न्यासा सिंगापुर में यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में पढ़ती हैं। कोरोना के इस दौर में काजोल अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थीं। इसलिए, वह उसके पास सिंगापुर चली गईं और यहां अजय अपने बेटे के साथ रह गए।

78

स्थितियां सामान्य होने तक काजोल अपनी बेटी के साथ सिंगापुर में ही रहने वाली हैं। 

88

अजय की अगली फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' नवंबर में ओटीटी पर रिलीज होगी।

Recommended Stories