दो अफेयर और एक बार लिव इन में रहने के बाद रणबीर की एक्ट्रेस को तीसरी बार इस शख्स से हुआ प्यार!

Published : Sep 04, 2020, 11:00 AM IST

मुंबई. रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रॉकस्टार' में काम कर चुकी एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले भी वो निजी जिंदगी में हो रहे उतार-चढ़ाव को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। नरगिस को लेकर खबर है कि उन्हें तीसरी बार प्यार किसी विदेशी शख्स से हो गया है। वो भी बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का ये सच्चा वाला प्यार है।

PREV
17
दो अफेयर और एक बार लिव इन में रहने के बाद रणबीर की एक्ट्रेस को तीसरी बार इस शख्स से हुआ प्यार!

बता दें, नरगिस इससे पहले उदय चोपड़ा के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में रही थीं। उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे और कहा जाता है कि दोनों काफी समय तक लिव इन में भी रहे। रिश्तों में हुई उठा-पटक के बाद कई बार दोनों अलग हुए। इतना ही नहीं दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में आई थीं, लेकिन रिश्तों में तनातनी इतनी बढ़ गई कि आखिरकार वो अलग हो गए थे।

27

बताया जाता है कि उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के बाद नरगिस काफी दुखी रहने लगी थीं और उन्होंने इंडिया छोड़ दिया था। वो न्यूयॉर्क में जा बसी थीं। खबरें आई थीं कि ब्रेकअप की वजह से नरगिस मानसिक रूप से काफी डिस्टर्ब हो गईं।

37

इसके बाद उनकी लाइफ में हॉलीवुड फिल्ममेकर मैट अलोंजो की एंट्री हुई और उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर की थीं। हालांकि, कहा यह भी जाता है कि यही तस्वीरें नरगिस और उदय के बीच ब्रेकअप की वजह बनी थीं। खबरें आईं कि दोनों साल 2019 में शादी भी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

47

नरगिस और मैट अलोंजो का भी ब्रेकअप हो गया और एक्ट्रेस ने उनकी सारी फोटो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी थी। नरगिस ने उन्हें अनफॉलो भी कर दिया।

57

अब अगर नरगिस की हाल फिलहाल लाइफ की बात की जाए तो उनकी जिंदगी में नए प्यार की एंट्री की खबर है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस इन दिनों अमेरिकन शेफ जस्टिन सैंटोस को डेट कर रही है। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में हैं। 

67

बताया जाता है कि नरगिस जहां कैलिफोर्निया में रहती हैं, वहीं, जस्टिन न्यू यॉर्क में रह रहे हैं। हालांकि, दोनों एक-दूसरे से मुलाकात के लिए वक्त निकाल लेते हैं। नरगिस की लव-लाइफ को लेकर बॉलीवु़ड में उनके फ्रेंड्स इलियाना डिक्रूज और लीजा हेडन ने खुशी जाहिर की है।

77

बहरहाल, अगर नरगिस की वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी आखिरी फिल्म 'अमावस' थी, जो कि पिछले साल रिलीज हुई थी। नरगिस की अगली फिल्म 'तोरबाज' है, इसमें संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। मूवी इस वक्त अपने प्रॉडक्शन स्टेज पर ही है। 
 

Recommended Stories