नव्या ने ये भी बताया कि 'सुशांत को एक स्कूल टीचर कैसनोवा (लड़कियों में इंट्रेस्ट लेने वाला) कहा करती थीं। उन्होंने बताया, 'सुशांत सबके फेवरिट थे। स्कूल टाइम में आकार्षण का केंद्र हुआ करते थे। लड़कियां हमेशा उनसे बात करना चाहती थीं। उनकी पर्सनैलिटी चार्मिंग थी। हमारी केमिस्ट्री टीचर ने उनको कैसनोवा बुलाना शुरू कर दिया था। वह अक्सर कहती थीं, पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं है, आवारगर्दी करनी है।'