पति पर आया रवीना टंडन को इतना प्यार कि लगा लिया गले और किया Kiss, फोटो शेयर कर कही ये बात

मुंबई. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रवीना टंडन (raveena tandon) के पति अनिल थडानी (anil thadani) का आज बर्थडे है। वे 53 साल के हो गए हैं। उनकी जन्म 3 अक्टूबर को हुआ था। अपने बिजनेसमैन पति अनिल को बर्थडे विश करते हुए रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वे पति को कभी गले लगाते तो कभी किस करते नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरे पति! यहां मैं आपको कई शानदार, खुशहाल, सफल, अद्भुत वर्षों की शुभकामनाएं दे रही हूं! मुझे पूरी तरह से प्यार करने के लिए धन्यवाद! लालसा, ड्रामा क्वीन्स, किड्स, डॉग्स और कैट्स, इतना सबकुछ दिया है आपने। इससे ज्यादा हमें कुछ नहीं चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 3:04 PM / Updated: Oct 07 2020, 10:20 AM IST
18
पति पर आया रवीना टंडन को इतना प्यार कि लगा लिया गले और किया Kiss, फोटो शेयर कर कही ये बात

रवीना की मुलाकात 'स्टंप्ड' फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से हुई थी। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। साल 2003 में रवीना के जन्मदिन के मौके पर अनिल ने उनको शादी के लिए प्रोपोज किया और रवीना ने हां कह दिया था। 

28

दोनों ने साल 22 फरवरी, 2004 को शादी की। शादी के बाद रवीना दो बच्चे राशा और रणबीर की मां बनी। वहीं, रवीना ने महजज 20 साल की उम्र में दो बेटियों को गोद लिया था, जिनका नाम पूजा और छाया है। इन दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है।
 

38

कपल की शादी उदयपुर पैलेस में धूमधाम से हुई। रवीना मंडप में 100 साल पुरानी डोली में बैठकर आई थीं। बता दें कि ये वही डोली थी, जिसमें मेवाड़ की रानी को लाया गया था। 
 

48

अपनी शादी वाले दिन एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत और प्यारी लग रही थीं। अपने इस खास दिन उन्होंने रेड कलर जोड़ा पहना  था। वहीं, अनिल गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आए थे।

58

रवीना ने 1991 में 'पत्थर के फूल' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

68

रवीना ने 'मोहरा', 'दिलवाले', 'अंदाज अपना-अपना', 'दुल्हे राजा' जैसी एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी। हालांकि, पिछले लंबे समय से वह फिल्मों से दूर हैं। लेकिन अब जल्द ही वे फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आने वाली हैं।

78

अनिल से शादी करने से पहले रवीना का अक्षय कुमार के साथ लंबा अफेयर चला था। खबरें तो यह भी थी दोनों सगाई के बाद शादी तक कर ली थी। 

88

हालांकि, हकीकत कुछ और ही थी। अक्षय काफी दिलफेक व्यक्ति रहे हैं। वे रवीना के साथ ही शिल्पा शेट्टी को भी डेट कर रहे हैं। इस बारे में जब रवीना को पता चला तो उन्होंने सारे रिश्ते तोड़ लिए। वे काफी दिनों तक डिप्रेशन में भी रही थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos