1965 में फिल्म ‘गुमनाम’ की शूटिंग के दौरान फिल्म की एक्ट्रेस रहीं हेलेन ने प्राण (Pran) को लेकर डायरेक्टर से शिकायत की थी। दरअसल, फिल्म के एक गाने की शूटिंग स्वीमिंग पूल में हो रही थी। शूट खत्म होने पर सभी मस्ती करते थे। ऐसे में प्राण ने हेलन को मजाक-माजक में स्वीमिंग पूल में खींच लिया। हेलन को तैरना नहीं आता था, इसलिए वो प्राण पर भड़क उठीं।