एक बातचीत में जेनिफर ने कहा, "लोग मुझे कार्दशियन कहते थे और यह परेशान करने लगा। मैंने काम किया, पढ़ाई की और मैं एक बिजनेसवुमन थी। मैंने ये सभी काम किए थे और ये सभी उपलब्धियां मेरे निजी जीवन में भी थीं। लेकिन मुझे केवल इसलिए पहचाना जा रहा था, क्योंकि मैं कार्दशियन की तरह दिखती थी।" 12 साल तक दर्दनाक सर्जरी कराने के बाद एक बार फिर पैम्पोलना ऐसी ही सर्जरी से गुजरीं, ताकि पुरानी 40 से ज्यादा सर्जरी को रिवर्स कर पहले जैसा लुक पा सकें।