किम कर्दाशियन जैसी दिखने मॉडल ने खर्च किए करीब 5 करोड़ रु., 40+ सर्जरी के बाद अब असली लुक पाने झेल रही दर्द

Published : Jul 12, 2022, 08:17 PM ISTUpdated : Jul 12, 2022, 08:29 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. किम कर्दाशियन की तरह दिखने का भूत ऐसा सवार हुआ कि एक मॉडल ने न केवल 40 से ज्यादा सर्जरी करा लीं, बल्कि इस पर $600K यानी तकरीबन 4,77,65,580 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इस मॉडल का नाम है जेनिफर पैम्पोलना, जो ब्राजील की रहने वाली है। 29 साल की जेनिफर को किम की तरह दिखने के लिए 12 साल से ज्यादा का वक्त कॉस्मेटिक सर्जरीज के लिए देना पड़ा। लेकिन वह अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन से खुश नहीं थीं और फिर से अपना असली लुक पाने के लिए जेनिफर $120K यानी तकरीबन 95,56,500 रुपए खर्च कर रही हैं।

PREV
15
किम कर्दाशियन जैसी दिखने मॉडल ने खर्च किए करीब 5 करोड़ रु., 40+ सर्जरी के बाद अब असली लुक पाने झेल रही दर्द

एक बातचीत में जेनिफर ने कहा, "लोग मुझे कार्दशियन कहते थे और यह परेशान करने लगा। मैंने काम किया, पढ़ाई की और मैं एक बिजनेसवुमन थी। मैंने ये सभी काम किए थे और ये सभी उपलब्धियां मेरे निजी जीवन में भी थीं।  लेकिन मुझे केवल इसलिए पहचाना जा रहा था, क्योंकि मैं कार्दशियन की तरह दिखती थी।" 12 साल तक दर्दनाक सर्जरी कराने के बाद एक बार फिर पैम्पोलना ऐसी ही सर्जरी से गुजरीं, ताकि पुरानी 40 से ज्यादा सर्जरी को रिवर्स कर पहले जैसा लुक पा सकें। 

25

पैम्पोलना की पहली कॉस्मेटिक सर्जरी 2010 में तब हुई थी, जब वे 17 साल की थी। उस वक्त किम कर्दाशियन ने अपनी पहचान बनानी ही शुरू की थी। उनके मुताबिक़, किम कर्दाशियन की तरह उनका ट्रांसफॉर्मेशन होने के बाद इंस्टाग्राम पर उन्हें एक मिलियन फॉलोअर्स मिल गए थे। 

35

वे कहती हैं, "मैंने पाया कि मैं सर्जरी की आदी हो चुकी थी और मैं खुश नहीं थी। मैं इस तरह अपने चेहरे पर फ़िल्टर लगा रही थी, जैसे कि मैं सुपरमार्केट थी। यह एक तरह का नशा था और मैंने सर्जरी के एक साइकिल के बाद बराबर प्रसिद्धि और पैसा पाया। मैं हर चीज़ पर कंट्रोल खो चुकी थी। मैंने काफी मुश्किल वक्त गुज़ारा।"

45

कई साल की परेशानी के बाद पैम्पोलना ने शारीरक दुर्बलता महसूस की और अपना असली लुक वापस पाना चाहती थीं। उन्होंने इस्तांबुल के एक डॉक्टर का पता लगाया,  जिन्होंने उन्हें अपने मूल स्वरूप में वापस आने में मदद की। पैम्पोलना को डिट्रान्सिशन सर्जरी के दौरान कई जटिलताओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इन्फेक्शन की वजह से तीन दिनों तक उनके गालों से खून बह रहा था। वे कहती हैं, "मुझे लगा कि मैं मर रही थी। मैं सोच रही थी कि आखिर मैंने अपनी जिंदगी के साथ क्या किया है?"

55

कौन हैं किम कर्दाशियन? 
41 साल की किम कर्दाशियन अमेरिकी सोशलाइट, मॉडल, मीडिया पर्सनैलिटी और बिजनेस वुमन है। वे अपने लुक के कारण अक्सर सोशल मीडिया अपर चर्चा का विषय रहती हैं। उनकी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।

और पढ़ें...

13 साल बड़े आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही चंकी पांडे की बेटी? शाहिद कपूर के भाई की रह चुकी हैं गर्लफ्रेंड

इन 9 साउथ इंडियन फिल्मों ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, इनके इंटिमेट सीन्स के आगे फीका है बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन के बाद अब साउथ फिल्मों के इस एक्टर को डेट करना चाहती हैं सारा अली खान, खुद किया खुलासा

Rocketry The Nambi Effect : सिनेमाहॉल ने बीच शो में रोकी आर. माधवन की फिल्म, भड़के दर्शकों ने खो दिया आपा

 

Recommended Stories