मुंबई. 14 नवंबर देश-दुनिया में चिल्ड्रन्स डे (Children's Day) के रूप में मनाया जाता है। आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म और टीवी शोज में काम करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट अपने दौर में काफी फेमस रहे। बाल कलाकार के तौर पर उन्होंने खूब प्रसिद्धि पाई। लेकिन वक्त के साथ ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट है, जो गुमनाम हो गए। गुजरे जमाने के ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट है, जिन्हें अब कोई पूछ तक नहीं है। कईयों के बारे में तो यह जानकारी तक नहीं है कि वे कहां और किस हाल में है। शाका लाका बूम बूम का आदित्य कपाड़िया (Aditya Kapadia) हो या फिर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म तारे जमीं पर के दर्शील सफारी (Darsheel Safary) या फिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan)-काजोल (Kajol) की फिल्म कुछ कुछ होता है के परजान दस्तूर (Parzaan Dastur), ये और इनकी तरह के कई चाइल्ड आर्टिस्ट है जो आज गुमनाम है। नीचे पढ़े इन गुमनाम चाइल्ड आर्टिस्ट्स के बारे में कुछ अनसुनी बातें...