अमिताभ बच्चन ने नाती-पोती संग मनाया क्रिसमस, ऐश्वर्या राय की बेटी ऐसा इशारा करती आई नजर, Photos

Published : Dec 24, 2020, 04:52 PM ISTUpdated : Dec 26, 2020, 10:38 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (navya naveli nanda) ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है, जिसके बाद उनकी बहुत सारी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है। क्रिसमस का त्योहार जहां पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, इस खास मौके पर बच्चन फैमिली भी एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आई। बच्चन फैमिली ने भी धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेशन किया। नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो में नव्या नंदा अपनी नानी जया बच्चन के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक फोटो में नव्या भाई अगस्त्य के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।

PREV
17
अमिताभ बच्चन ने नाती-पोती संग मनाया क्रिसमस, ऐश्वर्या राय की बेटी ऐसा इशारा करती आई नजर, Photos

एक फोटो में पूरा बच्चन परिवार दिखाई दे रहा है। इस फोटो में अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan), जया बच्चन (jaya bachchan), अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan), श्वेता बच्चन (shweta bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan), आराध्या बच्चन (aaradhya bachchan) और नताशा नंदा दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं ऐश्वर्या का बेटी आराध्या हाथों से हार्ट शेप बनाती नजर आ रही है।
 

27

नव्या अपनी नानी जया बच्चन के काफी करीब है। वे उन्हें अपनी लाइफ की सबसे बेस्ट लेडी मानती है। दोनों के बीच कई मौकों पर खास बॉन्डिंग भी देखने को मिलती रहती है।

37

नव्या की छोटा भाई अगस्त्य के साथ भी खूब जमती है। दोनों भाई-बहन कई मौकों पर साथ मस्ती करते भी नजर आते है। क्रिसमस सेलिब्रेशन पर भी दोनों गपशप करते नजर आए।

47

नव्या की जहां नानी जया बच्चन के साथ अच्छी बॉन्डिंग है वहीं, वे अपने नाना अमिताभ बच्चन के दिल के भी काफी करीब है। अमिताभ सोशल मीडिया पर अपनी नातिन की तारीफ करते अक्सर नजर आते हैं।

57

आपको बता दें कि नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा अमिताभ और जया के बड़ी बेटी श्वेता बच्चन के बच्चे हैं। श्वेता अपने बच्चों के साथ अक्सर मुंबई में ही नजर आती है। 

67

नव्या के पापा निखिल नंदा एस्कॉर्ट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है। निखिल अपने काम में चाहे कितने भी बिजी क्यों न हो वे अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना कभी नहीं भूलते हैं। वे बच्चों के ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन में भी विशेषतौर पर शामिल हुए थे। 

77

श्वेता अपनी बेटी नव्या नवेली के काफी करीब है। नव्या भी अपनी सारी बातें मम्मी के साथ शेयर करती है। नव्या भी मम्मी श्वेता की तरह ही स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना पसंद करती है। 

Recommended Stories