सिद्धांत द्वारा शेयर की फोटो में जहां प्रियांक क्रीम कलर का कुर्ता और पीच कलर की शेरवानी पहन रखी है, वहीं शाजा ऑरेंज कुर्ता और पिंक पायजामा नजर आ रही है। शाजा ने अपने ऑउटफिट के साथ येलो दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है। उन्होंने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए बड़े-बड़े झुमके भी पहने है। ओवरऑल उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।