आकाश के बेटे का नाम पृथ्वी रखने के पीछे बेहद रोचक वजह सामने आ रही है। दरअसल, बताया जा रहा है कि जब आकाश का जन्म हुआ था, तो मुकेश अंबानी को पहली बार बेटे के जन्म का पता उस समय चला था, जब वो प्लेन में थे। उसके बाद ही उन्होंने तय किया था बेटे का नाम आकाश रखेंगे। अब ऐसी कयास लगाए जा रहे है कि आकाश के बेटे के नाम के पीछे भी ऐसा ही कुछ हुआ होगा।