अक्षय कुमार ने कोरोना पीड़ितों के लिए दान किए 25 करोड़ तो ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट, कह दी ये बात

मुंबई. कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया इस वक्त दहशत में है। भारत में भी पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। लॉकडाउन के चलते लाखों दिहाड़ी मजदूर शहरों से गांवों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। इसी बीच, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड के लिए 25 करोड़ रुपए दिए हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए नई पहल की है। उन्होंने शनिवार को PM-CARES फंड का गठन किया। साथ ही उन्होंने लोगों से इसमें चंदा देने की अपील की। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2020 5:37 AM IST / Updated: Mar 30 2020, 10:00 AM IST

18
अक्षय कुमार ने कोरोना पीड़ितों के लिए दान किए 25 करोड़ तो ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट, कह दी ये बात
पति अक्षय द्वारा 25 करोड़ रुपए देने की बात कहे जाने पर पत्नी ट्विंकल खन्ना बेहद उत्साहित है। उन्होंने पति की खूब तारीफ की। उन्होंने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट लिख अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा- ये इंसान मुझे कितना गर्व महसूस करवाता है। मैंने अक्षय से पूछा था कि क्या वो सच में इतनी बड़ी रकम देंगे क्योंकि इतने पैसे हमें इकट्ठे करने पड़ते। लेकिन अक्षय ने मुझ से बस यही बोला कि मेरे पास कुछ नहीं था जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, आज जब मेरे पास है मैं पीछे नहीं हट सकता, जिनके पास कुछ नहीं है मैं उनकी मदद करे बिना नहीं रह सकता।
28
अक्षय कुमार के बाद कुछ और सेलेब्स भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। अब सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने भी एक करोड़ रुपए देने की घोषण की है। इसके अलावा वो अपनी एक महीने की सैलरी भी दान देने की घोषणा कर चुके हैं। इतना ही नहीं रवि किशन इससे भी अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में सांसद निधि से 50 लाख रुपए की मदद दे चुके हैं। ताकि उनके क्षेत्र की जनता की रक्षा की जा सके।
38
वरुण धवन ने इस मुश्किल समय में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। वरुण ने 55 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस रााशि में उन्होंने 25 लाख रुपए महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और 30 लाख रुपए पीएम केयर्स फंड में दिए हैं।
48
वरुण धवन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मैं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए के सहयोग की घोषणा करता हूं। सर हम सब आपके साथ हैं।' एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं पीएम केयर्स फंड में 30 लाख के सहयोग की घोषणा करता हूं। हम इससे जीत जरूर पाएंगे। देश है तो हम हैं।'
58
गायक गुरु रंधावा ने भी 20 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अपनी बचत से 20 लाख रुपए का योगदान दे रहा हूं। आइए एक-दूसरे की सहायता करें। मैंने अपने शो और गानों के जरिए पैसा कमाया है, जो आप सभी ने टिकट खरीदे हैं। इसलिए यहां मेरा योगदान है। जय हिंद।'
68
साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने कोरोना पीड़ितों के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद की है।
78
बाहुबली एक्टर प्रभास ने भी कोरोना पीड़ितों के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि डोनेट करने का ऐलान किया है। बाहुबली स्टार प्रभास ने तेलांगना और आंध्र प्रदेश के सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ डोनेट करने का फैसला किया है। एक्टर ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है।
88
साउथ के एक और सुपरस्टार महेश बाबू ने भी कोरोना पीड़ितों के लिए 1 करोड़ की सहायता की है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos