3 साल की उम्र में छेड़छाड़ का शिकार हुई थी आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी, 25 साल बाद बयां किया दर्द

मुंबई. आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने इंडस्ट्री के कास्टिंग काउच को लेकर कहना है कि उन्हें अपने करियर में कई रिजेक्श का सामना करना पड़ा है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें फिल्म की हीरोइन बनने के लिए योग्य नहीं समझा गया क्योंकि वो दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जैसी नहीं दिखती थीं। इसके साथ ही फातिमा सना शेख ने यौन शोषण से लेकर कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की। मेकर्स ने एक्ट्रेस से कही थी ये बात...

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2020 9:22 AM / Updated: Nov 05 2020, 12:07 PM IST
16
3 साल की उम्र में छेड़छाड़ का शिकार हुई थी आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी, 25 साल बाद बयां किया दर्द

फातिमा सना शेख ने इंटरव्यू में बताया कि 'उन्हें कई बार कहा गया था कि वो कभी हीरोइन नहीं बनेंगी। वो दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जैसी नहीं दिखती हैं। मेकर्स कहते हैं कि वो कैसे हीरोइन बनेंगी?' 

26

एक्ट्रेस ने कहा कि 'इस तरह लोगों ने उन्हें नीचा दिखाया। लेकिन, अब जब वो पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें लगता है कि वह काफी सही था। यह सुंदरता का मानक है कि एक हीरोइन बनने के लिए ऐसा होना चाहिए।'

36

फातिमा सना शेख ने आगे बताया कि 'उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में सेक्सिज्म का सामना किया।' उन्होंने ये खुलासा किया कि 'समाज में सेक्सिज्म इतना ज्यादा है कि जब वो 3 साल की थी। तब उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी। उनका ऐसे लोगों से सामना हुआ था, जिन्होंने उनसे कहा था कि नौकरी पाने का एकमात्र तरीका सेक्स है।'

46

फातिमा ने कहा कि 'इस वजह से कई बार ऐसा हुआ है कि उनके हाथ से फिल्मों में काम करने के कई सारे मौके निकल गए।'

56

वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो फातिमा सना शेख जल्द ही 'लूडो' और 'सूरज पे मंगल भारी' में नजर आएंगी। उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के साथ अपना डेब्यू किया था। 

66

यह अब तक की सबसे सफल हिंदी फिल्म है। इस फिल्म में उनके काम की तारीफ हुई थी। बता दें, फातिमा सना शेख 'इश्क', 'चाची 420', 'वन टू का फोर', 'बड़े दिलवाला' जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में नजर आ चुकी हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos