अपने करियर में डैनी ने करीब 200 फिल्मों में काम किया। डैनी ने मिलाप, खोटे सिक्के, चोर मचाए शोर, कालीचकरण, पापी, नया दौर, देवता, काली घटा, अब्दुल्ला, लव स्टोरी, हमसे बढ़कर कौन, युद्ध, आग ही आग, दिलजले, हम. खुदा गवाह, जय हो, बेबी, मणिकर्णिका जैसी फिल्मों में काम किया।