नेहा मेहता :
तारक मेहता शो का सबसे चर्चित रोल अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) ने अचानक ही इस शो को छोड़ दिया था। 9 जून, 1978 को पाटण, गुजरात में पैदा हुईं नेहा ने 22 साल पहले 2001 में आए टीवी सीरियल 'डॉलर बहू' से करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में नेहा ने वैशाली का रोल निभाया था। हालांकि, उन्हें पहचान 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ही मिली।