Deepika Padukone संग रोमांस करने वाले एक्टर ने कहा- नहीं पता था कि फिल्म में इस हद तक बोल्ड सीन होंगे, PHOTOS
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) 11 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दीपिका पहली बार अपने करियर के सबसे बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में दीपिका ने जमकर बोल्ड और किसिंग सीन दिए हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी के मुताबिक, मुझे जब इस फिल्म के बारे में पता चला कि इसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) काम कर रही हैं तो मैं बेहद एक्साइटेड था। मुझे लगा कि मैं उस एक्ट्रेस संग काम करने जा रहा हूं, जिन्होंने शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है।
28
सिद्धांत चतुर्वेदी के मुताबिक, मैं जानता था कि फिल्म में इंटीमेट सीन्स तो हैं लेकिन इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस हद तक बोल्ड सीन्स होंगे। स्क्रिप्ट में इस बात का कोई जिक्र नहीं था। बता दें कि 'गहराइयां' एक रिलेशनशिप ड्रामा मूवी है। ये कहानी चार लोगों के बीच उलझे हुए रिश्ते और इनकी मुश्किलों की है।
38
बता दें कि गहराइयां (Gehraiyaan) से पहले भी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कई फिल्मों में किसिंग सीन दिए हैं, लेकिन इसमें उन्होंने इंटीमेट सीन्स की सारी हदें पार कर दी हैं। यही वजह है कि फिल्म लगातार लोगों का ध्यान खींच रही है। खास बात ये है कि दीपिका पादुकोण एक न्यूकमर एक्टर के साथ इस तरह के बोल्ड सीन करने को तैयार हुईं।
Related Articles
48
गहराइयां के ट्रेलर रिलीज पर बोल्ड सीन्स को लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) से सवाल पूछा गया था कि उन्होंने किस तरह इतनी आसानी से इन सीन्स को किया। इस पर दीपिका ने कहा था कि सेट पर डायरेक्टर ने उन्हें ऐसा माहौल दिया, जिससे उन्हें ये सीन्स शूट करने में कोई परेशानी महसूस नहीं हुई। साथ ही दीपिका ने कहा, जब स्क्रिप्ट की डिमांड हो तो ऐसे सीन करना आसान होते हैं।
58
वहीं, फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा (Shakun Batra) चाहते थे कि ये सीन्स नेचुरल दिखें इसलिए उन्होंने इंटीमेसी डायरेक्टर Dar Gai को अप्रोच किया था, जिन्होंने इन सीन्स को पूरे परफेक्शन के साथ शूट किया। इससे ये सीन कहीं भी जबरदस्ती फिल्माए हुए नहीं लगते।
68
गहराइयां के पोस्टर में जब इंटिमेसी डायरेक्टर डार गे को क्रेडिट दिया गया था, तभी से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि इसमें हॉट सीन्स की भरमार होगी। यह फिल्म 4 उलझे हुए लोगों के अनसुलझे रिश्तों की कहानी है। इसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच एक्सट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है।
78
फिल्म में दीपिका पादुकोण अलीशा के रोल में हैं। धैर्य यानी करण उनके पति बने हैं। दोनों एक-दूसरे से अलग नेचर के हैं। अनन्या पांडे ने टीया का रोल निभाया है। टीया के मंगेतर हैं जैन यानी सिद्धांत चतुर्वेदी। फिल्म में सिद्धांत दीपिका की ओर अट्रैक्ट हो जाते हैं। इसके बाद इन चारों का रिश्ता पूरी तरह उलझ जाता है।
88
बता दें कि इससे पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिल्म ट्रिपल एक्स में विन डीजल के साथ भी किसिंग सीन किया था। दीपिका रामलीला, ये जवानी है दीवानी, तमाशा, लव आज कल, फाइंडिंग फैनी और ब्रेक के बाद जैसी फिल्मों में भी किसिंग सीन दे चुकी हैं।