तेजाब से हुए हमले का जिक्र आते ही रो पड़ी एसिड अटैक सर्वाइवर, दीपिका भी नहीं रोक पाई अपने आंसू
मुंबई. डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल प्ले कर रही हैं। दीपिका फिल्म में एक एसिड सर्वाइवर के किरदार में है। यह कहानी लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ पर बेस्ट हैं। शुक्रवार को फिल्म का टाइटल ट्रैक लॉन्च किया गया। लॉन्च इवेंट में शंकर महादेवन ने गाना एक 'जहां झुलस गया.. छपाक से पहचान ले गया..'। गाना सुनकर इवेंट में मौजूद लक्ष्मी अग्रवाल अपने आंसू नहीं रोक पाई। दीपिका ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया।
Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 9:44 AM IST / Updated: Jan 06 2020, 10:24 PM IST
इवेंट में मेघना गुलजार के पिता गीतकार गुलजार विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने अपनी बात अपनी ही अंदाज में कही, जिसे सुनकर दीपिका अपना आंसू नहीं रोक पाई।
बता दें कि जिस वक्त लक्ष्मी के हादसा हुआ था वो मात्र 15 साल की थी।
बात 2005 की है। लक्ष्मी स्कूल से अपने घर जाने के लिए बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी 32 साल के एक सिरफिरे ने अपने भाई की गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर लक्ष्मी के ऊपर एसिड से हमला कर दिया था। उस लड़की ने धक्का देकर लक्ष्मी को रोड पर गिरा दिया था, जिसके बाद उस सिरफिरे ने लक्ष्मी के चेहरे पर एसिड डाल दिया था।
लक्ष्मी का दो महीने अस्पताल में इलाज चला था। जब घर आकर उन्होंने अपना चेहरा देखा तो उसे लगा था कि अब जिंदगी खत्म हो गई हैं। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी।
लक्ष्मी ने पर्सनल लाइफ में काफी बोल्ड फैसले लिए थे। 2014 में उन्हें एसिड अटैक के लिए अभियान चला रहे आलोक दीक्षित के साथ प्यार हुआ।
प्यार होने के बाद दोनों ने शादी करने की बजाए लिव-इन में रहने का फैसला किया। इन दोनों की एक बच्ची भी है। लेकिन 4 साल पहले दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था।
कुछ महीनों पहले दिए एक इंटरव्यू लक्ष्मी ने बताया था कि उनके पास घर का किराया के पैसे नहीं है। उनका कहना था कि लोगों को लगता है कि मैंने बहुत सारे अवॉर्ड जीते हैं और शोज में हिस्सा लिया है, तो बहुत पैसा होगा लेकिन ऐसा नहीं है।
इवेंट में पहुंची दीपिका बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं।