16 साल पहले स्टेज के पीछे भीड़ में यूं चलती थीं दीपिका, आज हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक

मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) 35 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी, 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगन में जन्मीं दीपिका ने 14 साल पहले आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में करियर शुरू किया था। आज भले ही दीपिका फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब वो महज एक बैकग्राउंड मॉडल हुआ करती थीं। कुछ साल पहले उनकी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें दीपिका फरदीन खान की शो स्टॉपर थीं। इस फोटो में दीपिका फरदीन खान के पीछे चली नजर आ रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 8:42 AM IST
18
16 साल पहले स्टेज के पीछे भीड़ में यूं चलती थीं दीपिका, आज हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक

फरदीन के साथ सामने आई दीपिका की यह फोटो फिल्म 'नो एंट्री' (2005) के बाद हुए एक इवेंट की है, जिसमें दीपिका बतौर बैकग्राउंड मॉडल दूसरी लड़कियों के साथ फरदीन के पीछे चलती दिख रही हैं। 

28

16 साल बाद आज दीपिका पादुकोण जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं तो वहीं फरदीन खान फिल्मों से दूर हैं। दीपिका फिलहाल एक फिल्म के 14 से 15 करोड़ रुपए लेती हैं। वो इस समय बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं।

38

2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं दीपिका एक्ट्रेस बनने से पहले मॉडलिंग करती थीं। अपनी डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' में काम करने से पहले दीपिका हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो 'नाम है तेरा तेरा' में काम कर चुकी थीं। इसी दौरान फराह खान ने उन्हें पहली बार देखा और अपनी फिल्म ऑफर कर दी थी।

48

दीपिका ने बेंगलुरु के सोफिया हाईस्कूल से स्कूलिंग और माउंट कार्मल कॉलेज से प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन कम्प्लीट किया। इसके बाद दीपिका ने बीए (सोशियोलॉजी में) करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में आ गईं।
 

58

दीपिका ने महज 8 साल की उम्र से ही कई विज्ञापनों में काम किया है। टीनेज में वो लिरिल और क्लोज-अप जैसे कई ब्रांड के विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। 

68

दीपिका ने 2006 में आई कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से करियर शुरू किया था। इसके बाद वो इसी साल हिमेश रेशमिया के एल्बम 'नाम है तेरा..' में भी नजर आईं। सालभर बाद ही फराह खान ने उन्हें शाहरुख के अपोजिट फिल्म 'ओम शांति ओम' में बड़ा ब्रेक दे दिया।

78

दीपिका ने 'कॉकटेल', 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'गोलियों की रासलीला-रामलीला', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पीकू', 'तमाशा' 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में काम किया।

88

दीपिका की अपकमिंग मूवी '83' इस साल रिलीज होगी। 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्डकप पर बेस्ड इस फिल्म में कपिल देव का किरदार उनके पति रणवीर सिंह निभा रहे हैं। वहीं कपिल की पत्नी रोमी देव के किरदार में खुद दीपिका नजर आएंगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos