इस एक्टर के काले कोट ने मचाया था ऐसा बवाल आत्महत्या करने लगी थी लड़कियां, फिर लेना पड़ा था 1 फैसला

Published : Sep 26, 2022, 07:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने अंदाज, स्टाइल और आवाज के साथ अपनी अदायगी के लिए फेमस देव आनंद (Dev Anand)की आज यानी 26 सितंबर को 99वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1923 में पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था। देव आनंद बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक है, जिसका जिक्र आज भी होता है। आज भी लोग उनकी स्टाइल के दीवाने है। आपको बता दें कि अपने जमाने से सुपरस्टार देव आनंद के लिए कहा जाता है कि उनके द्वारा पहने काले कोट की लड़कियां दीवानी थी। इतना ही नहीं उन्हें काला कोट पहने देख लड़कियां उनके प्यार में किस कदर पागल हो जाती थी कि आत्महत्या करने जैसा कदम तक उठा लेती थी। नीचे पढ़ें देव आनंद से जुड़ी वो बातें जिनके बारे में आज भी कम ही लोग जानते हैं...

PREV
17
इस एक्टर के काले कोट ने मचाया था ऐसा बवाल आत्महत्या करने लगी थी लड़कियां, फिर लेना पड़ा था 1 फैसला

बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले देव आनंद ने अपने दौर में सफेद शर्ट और काला कोट काफी पॉपुलर कर दिया था। लोग उनके इतने ज्यादा दीवाने हो गए थे कि उनकी स्टाइल को कॉपी करने लगे थे। 

27

देव आनंद ने सफेद शर्ट और काले कोट का एक ट्रेंड सा शुरू कर दिया था। लेकिन उसी दौरान कुछ ऐसा हादसा हुआ कि उन्हें पब्लिक प्लेस पर ये पहनने पर कोर्ट ने पांबदी लगा दी थी। 

37

देव आनंद पर सफेद शर्ट और काला कोट पहनने पर पाबंदी लगाने के पीछे एक बहुत बड़ी वजह थी। कहा जाता है जब भी लड़कियां उन्हें काले कोट में देखती थी तो दीवानी हो जाती थी। कुछ ने तो इस दौरान आत्महत्या तक कर ली थी। कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा।

47

आपको जाकर आश्चर्य होगा कि उनका असली नाम देव आनंद नहीं बल्कि धर्मदेव पिशोरीमल आनंद था। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। कहा जाता है कि ग्रैजुएशन करने के बाद वह आगे पढ़ना चाहते थे लेकिन पिता ने यह कहकर मना कर दिया कि उनके पास आगे पढ़ाने के लिए पैसे नहीं है। 

57

देव आनंद आगे तो नहीं पढ़ पाए लेकिन वे अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने मुंबई आ गए। जब काफी मशक्कत के बाद भी उन्हें फिल्में नहीं मिली तो उन्होंने अपना गुजारा चलाने के लिए मिलिट्री सेंसर ऑफिस में नौकरी शुरू की। 
 

67

सालभर नौकरी करने के बाद वे अपने बड़े भाी चेतन आनंद के पास चले गए जो इप्टा से जुड़े थे। इसी दौरान देव आनंद को भी नाटकों में काम करने का मौका मिला। 1946 में आई फिल्म हम एक है से उन्होंने अपना एक्टिंग सफर शुरू किया। हालांकि, उन्हें पहचान फिल्म जिद्दी से। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

77

उन्होंने काला बाजार, सीआईडी, काला पानी, तेरे घर के सामने, ज्वैल थीफ, हीरा पन्ना, हरे रामा हरे कृष्णा, प्रेम पुजारी, गाइड, जॉनी मेरा नाम जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। आपको बता दें कि फिल्मों में काम करने के साथ-साथ उन्होंने निर्देशन का भी काम किया। 

 

ये भी पढ़ें
500 Cr की Ponniyin Selvan I के लिए ऐश्वर्या राय को मिली इतनी FEES पर बच्चन बहू पर भारी पड़ा ये एक्टर

बेटों को गोद में उठाने सैफ अली खान का निकला दम तो बिना मेकअप घर के कपड़ों में घूमने निकली करीना कपूर

चंकी पांडे की बर्थडे पार्टी में सितारों का मेला, सलमान-SRK का बेटा तक आए नजर, सेक्सी दिखी इस एक्टर की बीवी

10 साल से एक भी HIT नहीं दे पाए सनी देओल, 11 फिल्मों में किया काम, सबकी सब सुपर FLOP

कहर ढा रहा 20 साल की अवनीत कौर का SEXY लुक, बोल्डनेस देख पलक तक नहीं झपका रहा कोई, PHOTOS

न मेकअप किया और न ही पहना पैंट, ऐसी हालत में चप्पल पहन घर से निकली मलाइका अरोड़ा, देखने वाले शॉक्ड

 

Recommended Stories