तो इसलिए दुखी है 84 साल के धर्मेंद्र, अभी तक नहीं कर पाए ये काम, पत्नी हेमा मालिनी ने बताई वजह

मुंबई. ये तो सभी जानते हैं कि हाल ही में धर्मेंद्र (dharmendra) और हेमा मालिनी (hema malini) फिर से नाना-नानी बने है। उनकी छोटी अहाना देओल (ahana deol) ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है। हेमा ने जहां अपनी नातिनों का चेहरा देख लिया है वहीं नाना धर्मेंद्र अभी तक अपनी नातिनों से मिलने नहीं पहुंचे। दरअसल, कोरोना काल में धर्मेंद्र जानते हैं कि बच्चियों को लेकर और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। वह खुद भी उम्र दराज है इसलिए उन्होंने अस्पताल जाने का जोखिम नहीं उठाया। हालांकि, फोटो में उन्होंने बच्चियों को जरूर देखा है। सिर्फ धर्मेंद्र ही नहीं, अहाना के सास ससुर ने भी बच्चियों को सिर्फ फोटोज में ही देखा है। वहीं, चौथी बार नानी बनने का एक्सपीरियंस हेमा ने एक इंटरव्यू के जरिए शेयर भी किया है। अहाना ने 26 नवंबर 2020 को हिंदुजा अस्पताल में जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। अपनी दोनों बेटियों का नाम अस्त्रिया और आदिया रखा हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2020 1:16 PM IST / Updated: Dec 06 2020, 10:25 AM IST

18
तो इसलिए दुखी है 84 साल के धर्मेंद्र, अभी तक नहीं कर पाए ये काम, पत्नी हेमा मालिनी ने बताई वजह

हेमा ने ईटाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में चौथी बार नानी बनने के बारे में बात की है। बेटी अहाना की डिलीवरी के बारे में बात करते हुए हेमा ने कहा- हिंदुजा हेल्थकेयर सर्जिकल हॉस्पिटल में ये काफी स्मूथ डिलीवरी थी। मेरे पांचों नाती-नातिन ने इसी हॉस्पिटल में डॉक्टर किरण कोल्हो की देखरेख में जन्म लिया था। हमें डॉक्टर और इस हॉस्पिटल पर पूरा भरोसा है, पर हां, अहाना की पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान कोरोना के चलते हमें ज्यादा एहतियात बरतनी पड़ी।

28

हेमा ने ये भी बताया कि अहाना घर वापिस आ गई हैं, लेकिन धर्मेद्र ने अपनी नातिनों को अभी तक नहीं देखा है। हालांकि, एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि धर्मेंद्र बेबीज की फोटोज देख चुके हैं।

38

हेमा ने आगे कहा- अहाना और वैभव ने पहले से कुछ नाम सोच कर रखे थे, जिसमें से कुछ लड़कियों के थे और कुछ लड़कों के थे। हम अक्सर ऐसा करते हैं, और मैं उनकी च्वाइस में इंटरफेयर नहीं करती हूं, तब भी नहीं करती हूं जब ईशा और भरत की बात आती है। मेरी खुशी मेरे परिवार की खुशी में हैं। धरम जी शायद एक-दो दिनों में अहाना के वर्ली स्थित घर में बच्चों को देखने जाएंगे।

48

हेमा ने कहा- ये खुशी का पल है। धरम जी काफी एक्साइटेड हैं। जब हम प्यार में पड़े और एक-दूसरे से शादी की थी, तब मैंने और धरम जी ने कभी नहीं सोचा था कि हमारी फैमिली इतनी बड़ी हो जाएगी। डेरियन (अहाना का बेटा) अहाना और वैभव की तरह लगता है। वहीं, अस्त्रिया और आदिया में डेरियन की झलक दिखाई देती है। 
 

58

वहीं, स्पॉटब्वॉय से बातचीत के दौरान हेमा ने बताया- इतने सालों बाद परिवार में बेबीज का आना एक आशीर्वाद है। उन्होंने कहा- मेरी बेटी ईशा और अहाना के जन्म के बाद काफी लंबा गैप था जब हमारे पास बच्चे नहीं थे। जब ईशा और अहाना बड़ी हुईं, उनकी शादियां हो गईं और वो बाहर चली गईं, तो मैंने और धरम जी ने नाना-नानी बनने की प्रार्थना की थी।

68

हेमा ने कहा- अहाना के प्रेग्नेंट होने के बाद से ही मैं अपने और उसके घर के बीच चक्कर लगा रही हूं। ये कोरोना महामारी के दौरान मेरी एकमात्र आउटिंग है। चूंकि अब अहाना के घर पर देखरेख के लिए तीन बच्चे हैं, तो इसलिए मैं उनके साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताऊंगी।

78

हेमा और धर्मेंद्र दोनों ही अपने परिवार में आए नन्हे मेहमानों के बाद से बेहद एक्साइटेड हैं। इस बारे में हेमा ने बताया- धरमजी कहते हैं कि हमारी फुलवारी बड़ी हो रही है। ईशा की दो बेटियां और अहाना के तीन बच्चे होने के बाद, मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकता।

88

इस खुशी के सेलिब्रेशन के बारे में जानकारी देते हुए हेमा ने बताया- हम ट्विन्स के लिए उनके जन्म के 11वें दिन पर एक नाम-करण सेरेमनी आयोजित करेंगे। ये पूरी तरह से एक फैमिली फंक्शन होगा, जिसमें हम और अहाना के सास-ससुर होंगे। अगले साल, हमें उम्मीद है कि चीजें फिर से नॉर्मल हो जाएंगी, और तब हम दोनों ट्विन्स के पहले जन्मदिन पर एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos